scriptचाणोदिया चैलेंजर बना चैम्पियन | Chanodia Challenger Champion | Patrika News
बैंगलोर

चाणोदिया चैलेंजर बना चैम्पियन

मोतीलाल मुणोत कप

बैंगलोरApr 24, 2018 / 05:39 pm

Sanjay Kumar Kareer

munot cup
बेंगलूरु. कांठा प्रांत युवक परिषद ट्रस्ट द्वारा आयोजित एवं समाजसेवी महेंद्र मुणोत द्वारा प्रायोजित मोतीलाल मुणोत कप प्रतियोगिता रेलवे मैदान ओकलीपुरम में संपन्न हुई। सह प्रायोजक उत्तमचंद कोठारी, शांतिलाल चाणोदिया, अमरचंद डागा व महेंद्र खिवेसरा थे। दो दिन में 11 मैच खेले गए। रविवार को अंतिम मैच चाणोदिया चैलेंजर व वर्धमान इलेवन के बीच हुआ, जिसमें चाणोदिया चैलेंजर ने वर्धमान इलेवन को पराजित कर मोतीलाल मुणोत कप जीता।
शाम को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आइएएस कपिल मोहन, डॉ. चित्रा कपिल मोहन, केपीपीएल 2018 के आयुक्त शांतिलाल सुराणा, समाजसेवी महेंद्र सिंघी, मुख्य प्रायोजक महेंद्र मुणोत ने श्रेष्ठ गेंदबाज हेमंत कटारिया, बल्लेबाज प्रतीक सेहलोत, विस्फोटक बल्लेबाज गिरीश चाणोदिया, मेन ऑफ द सीरिज आशीतोष टपरावत, उपविजेता वर्धमान इलेवन व कप के विजेता चाणोदिया चैलेंजर को सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर विजेता टीम के चेहरे खिल उठे।
————

ग्रीन क्रिकेट: बेमानी ब्लास्टर्स जीता
बेंगलूरु. चामराजपेट चैम्प इलेवन की ओर से बीइएल ग्राउण्ड पर आयोजित वैष्णो देवी लश ग्रीन क्रिकेट प्रतियोगिता बेमानी ब्लास्टर्स ने जीती। आयोजन समिति के गौतम माण्डोत ने बताया कि फाइनल में बेमानी ब्लास्टर्स ने 14 ओवर में 121 रन बनाए। ]
जवाब में भीम टाइगर्स की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। अंतिम ओवर तक मुकाबला रोमांचक रहा। राजू दक ने बताया कि मुख्य अतिथि यश कटारिया, ललित मांडोत, मेवाड़ ओसवाल सजनान के अध्यक्ष सुवालाल, अरविंद पोखरना, गौतम दक मौजूद थे। विजेता टीम को चैम्प इलेवन की ओर से 71000 और उप विजेता टीम को 31000 रुपए नकद राशि दी गई।
—————

गोल्फ एक्स्पो संपन्न
बेंगलूरु. गोल्फ इण्डस्ट्री एसोसिशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय सातवां वार्षिक इण्डिया गोल्फ एक्स्पो यहां होटल ललित अशोक में संपन्न हुआ। एक्सपो में भारत सहित दुनिया भर में गोल्फ खेल को बढ़ावा देने और इसे पर्यटन खेल के रूप में नई पहचान देनेे पर चर्चा की गई। विशेषज्ञ रवि गरयली, पर्यटन मंत्रालय से मोहम्मद फारुख, गोल्फ इण्डस्ट्री एसोसिएशन से ऋषि नारायण ने गोल्फ विकास पर प्रकाश डाला। एक्स्पो में दुनियाभर से २७५ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
एक्स्पो में बताया कि वर्तमान में मिजोरम, नया रायपुर और हैदराबाद में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में नए गोल्फ प्रोजेक्ट पर काम चल रहे हैं। देश में 240 गोल्फ कोर्सस से करीब दो लाख गोल्फ खिलाड़ी जुड़े हुए हैं।

Home / Bangalore / चाणोदिया चैलेंजर बना चैम्पियन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो