scriptसाध्वी भव्यगुणाश्री का महालक्ष्मी लेआउट में चातुर्मास | Chaturmas of Sadhvi Bhavyagunashree in Mahalaxmi | Patrika News
बैंगलोर

साध्वी भव्यगुणाश्री का महालक्ष्मी लेआउट में चातुर्मास

महालक्ष्मी लेआउट में निकला वरघोड़ा

बैंगलोरJul 05, 2022 / 08:03 am

Yogesh Sharma

साध्वी भव्यगुणाश्री का महालक्ष्मी लेआउट में चातुर्मास

साध्वी भव्यगुणाश्री का महालक्ष्मी लेआउट में चातुर्मास

बेंगलूरु. चिंतामणि पाश्र्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ महालक्ष्मी लेआउट संघ में चातुर्मास के लिए साध्वी भव्यगुणाश्री व साध्वी शीतलगुणाश्री का चातुर्मास प्रवेश हुआ। इस अवसर पर शोभायात्रा के संग महालक्ष्मी लेआउट एवं समस्त बेंगलूरु वासियों ने साध्वी वृन्द का स्वागत अभिनन्दन किया। मंगल प्रवेश कार्यक्रम 9:30 बजे शुरू हुआ। नरेश बंबोरी के नूतन निवास बड़े हनुमान मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई और चिंतामणि पाश्र्वनाथ मंदिर दर्शन वंदन कर वासवी कल्याण मंडप हॉल में पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। साध्वी भव्यगुणाश्री ने कहा कि चातुर्मास उस दर्पण के समान है जिसमे झांक कर हम यह जान सकते हैं कि हम धर्म के कितने नजदीक हैं। साध्वी शीतलगुणाश्री ने चातुर्मास का महत्व बताया। नरेन्द्र वाणीगोता ने संगीत स्वरलहरियां बिखेरीं। कर्नूल संघ, होसपेट संघ, मुंबई, विजयवाड़ा,चेन्नई से भी गुरु भक्त पधारे। समारोह में संघ अध्यक्ष नरेश बंबोरी ने अतिथियों का अभिनन्दन करते हुए चातुर्मास को ऐतिहासिक बनाने के लिए सबके सहयोग एवं समर्थन की अपील की। सीमंधर राजेन्द्र सूरि जैन ट्रस्ट मामूलपेट अध्यक्ष मेघराज भंसाली, नेमिचंद वेदमूथा, बाबूलाल सवानी, डूंगरमल चोपड़ा, माधवनगर संघ अध्यक्ष प्रकाश पिरगल, केंटोनमेंट संघ ट्रस्टी मोहनलाल बोहरा, होसबन रोड ट्रस्टी इंदरचंद बोहरा, निर्मल बोहरा,रमेशचंद बोहरा, फ्रेजर टाउन ट्रस्टी वसंतराज भंसाली पारस भंसाली
मनोज परमार, गौतमचंद लूणिया, युवा संगठन दिनेश खिंवेसरा, श्रीरामपुरम अध्यक्ष शांतिलाल खिंवेसरा, संभवनाथ जैन संघ अध्यक्ष शांतिलाल नागोरी, ने भी साध्वीवृन्द का अभिनन्दन करते हुए चातुर्मासिक सफलता की मंगल कामना की।
आनन्द मेला 16 को
बेंगलूरु. बेंगलूरु माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से आनन्द मेला उत्तम 2022 का आयोजन 16 जुलाई को माहेश्वर भवन में किया जाएगा। अध्यक्ष कान्ता काबरा ने बताया मेला सुबह 9:30 से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। मेले में फैन्सी डिजाइनर कपड़े , बोम्बे डिजाइनर डायमंड के गहने, बीकानेर के जड़ाऊ गहने, कलकत्ता की फैन्सी साडिय़ां, घर सजाने के सामान, खाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजन की स्टॉल, मनोरंजन के लिए अनोखे गेम की स्टॉल मेले के आकर्षण होंगे।

Home / Bangalore / साध्वी भव्यगुणाश्री का महालक्ष्मी लेआउट में चातुर्मास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो