scriptलॉकडाउन के प्रति लापरवाही सब्जियां खरीदने की होड़ | Citizens least bothred about Lock down | Patrika News
बैंगलोर

लॉकडाउन के प्रति लापरवाही सब्जियां खरीदने की होड़

जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार को जिला मुख्यालय दावणगेरे के मार्केट में सब्जियां खरीदने के लिए जनसैलाब उमडा था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहें थे। लेकिन पुलिस की इस अपील का खरीदारों पर कोई असर नहीं दिखाई दिया।

बैंगलोरMar 31, 2020 / 06:46 pm

Sanjay Kulkarni

लॉकडाउन के प्रति लापरवाही सब्जियां खरीदने की होड़

लॉकडाउन के प्रति लापरवाही सब्जियां खरीदने की होड़

दावणगेरे.हाल में जिला प्रभारी तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में जिले में लॉकडाउन को ठीक तरह से लागू नहीं किए जाने पर फटकार लगाते हूए पूछा था की क्या दावणगेरे में लॉकडाउन जारी करने के लिए क्या यहां सेना तैनात करनी पडेगी।इस बैठक के पश्चात शहर की पुलिस ने सभी थानों में जागरुकता अभियान चलाकर साउंड सिस्टम पर एक साथ सब्जियां खरीदने के लिए शहर की मंडी में नहीं आने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद मंगलवार को मंडी में बडी तादात में पहुंचे लोगों ने सब्जियां खरीदी कर प्रशासनिक आदेश की धज्जियां उडा दी।दो दिनों के अंतराल के बाद छूटमेंगलूरु में जिला प्रशासन ने दो दिनों के अंतराल के बाद मंगलवार को सुबह 6 बजे दोपहर 2 बजे तक लोगों को सब्जियां तथा अन्य जीवनावश्यक सामग्री खरीदने के लिए छूट प्रदान की थी इस दौरान लोगों ने दुकानों के सामने कतारबद्ध होकर जीवनावश्यक सामग्री की खरीदारी की। पुलिस कर्मचारी ने आंसू बहाएं उधर,जिला मुख्यालय उडुपी में भी ऐसे ही हालांत थे किराणा दुकानों के सामने उपभोक्ताओं की भीड लगी थी इस भीड को मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारीने हाथ जोड़ कर एक साथ नहीं आने की विनंती की लेकिन कतार में लगे लोगों पर पुलिस की इस अपील का कोई असर नहीं दिखाई दिया अंतत: प्रयास विफल होने के कारण वह पुलिस कर्मचारी ही अकेले में जाकर रोने लगा।

Home / Bangalore / लॉकडाउन के प्रति लापरवाही सब्जियां खरीदने की होड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो