scriptदावा : एलिवेटेड कोरिडोर बचाएगा हर साल 9000 करोड़ | Claim: Elevated Corridor Will Save 9000 Cr | Patrika News
बैंगलोर

दावा : एलिवेटेड कोरिडोर बचाएगा हर साल 9000 करोड़

45 मिनट में पूरा होगा एक से दूसरे कोने तक का सफर

बैंगलोरJul 26, 2018 / 06:15 pm

Ram Naresh Gautam

namma bengaluru

दावा : एलिवेटेड कोरिडोर बचाएगा हर साल 9000 करोड़

बेंगलूरु. एलिवेटेड कोरिडोर परियोजना के लिए नोडल एजेंसी कर्नाटक सड़क विकास परिवहन लिमिटेड (केआरडीसीएल) ने कहा है कि अगर एलिवेटेड कोरिडोर परियोजना तैयार होती है तो इससे हर वर्ष 9 हजार 337 करोड़ रुपए की बचत होगी जो यातायात जाम के चलते बर्बाद हो जाती है। अमरीकी फर्म एईकॉम के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा कराए गए परियोजना के व्यवहार्यता अध्ययन में यह बात सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक यातायात जाम के कारण होने वाली देरी और समय नुकसान से 5994 करोड़ रुपए का नुकसान होता है वहीं 3343 करोड़ रुपए का ईंधन बर्बाद होता है। कुल मिलाकर हर साल 9 हजार 337 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। केआर पुरम और भट्टराहल्ली के बीच लगभग 13.6 किमी सड़क पर यातायात जाम के कारण मोटर वाहन चालकों को सबसे अधिक हर साल 2 हजार 533 करोड़ रुपए का नुकसान होता है।
शहर की अधिकांश सड़कों पर रोजाना 90 हजार यात्री कार यूनिट (पीसीयू) की मात्रा दर्ज की गई जबकि भारतीय रोड कांग्रेस द्वारा निर्धारित अधिकतम क्षमता 1200 से 5400 पीसीयू है। व्यवहार्यता रिपोर्ट में कहा गया है कि एलिवेटेड कोरिडोर के निर्माण से यह मात्रा घटकर निर्धारित क्षमता से नीचे आ जाएगी।
उदाहरण के तौर पर केआर-पुरम और गोरगुंटेपाल्या के बीच 60 हजार 801 पीसीयू का दो तिहाई एलिवेटेड कोरिडोर पर शिफ्ट हो जाएगा जिससे नीचे की सड़कों पर यातायात जाम स्वत: कम हो जाएगा।एलिवेटेड कोरिडोर पर वाहन 50 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे जिससे शहर के किसी भी कोने में अधिकतम 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।
जमीन की लागत निर्माण लागत से कम नहीं
केआरडीसीएल के एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए कम से कम 152 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। दो लंबी दूरी वाले कोरिडोर को जोडऩे वाले मुख्य स्थान पर कम से कम 35 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। अगर जमीन की कीमत बहुत अधिक हुई तो इस योजना को रोकना पड़ेगा। नए जमीन अधिग्रहण कानून (2013) के कारण निगम को जमीन अधिग्रहण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केआरडीसीएल के मुख्य अभियंता के.राजेश ने बताया कि पहले निर्माण लागत को लेकर चिंता होती थी। अब तो जमीन अधिग्रहण की लागत इतनी अधिक है कि वह परियोजना लागत से भी अधिक हो जाती है।

Home / Bangalore / दावा : एलिवेटेड कोरिडोर बचाएगा हर साल 9000 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो