scriptबाढ़ प्रभावित गांवों के नाम बदलने पर सीएम का यू-टर्न | CM's U-turn on renaming flood affected villages | Patrika News
बैंगलोर

बाढ़ प्रभावित गांवों के नाम बदलने पर सीएम का यू-टर्न

नामकरण के बयान की हुई तीखी आलोचना
कांग्रेस व जद एस ने की निंदा
सीएम ने बुधवार को नामकरण की घोषणा की थी

बैंगलोरAug 17, 2019 / 04:36 pm

Santosh kumar Pandey

bangalore news

बाढ़ प्रभावित गांवों के नाम बदलने पर सीएम का यू-टर्न

बेंगलूरु. बाढ़ राहत के लिए 10 करोड़ रुपए या इससे अधिक की सहायता देने वाले संस्थान, व्यक्तियों के नाम पर संबंधित गांव नामकरण करने के बयान की आलोचना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा ने यू-टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि गांवों का नामकरण के बजाय दानदाताओं के सहयोग से विकसित की जाने वाली कॉलोनियों, आवासीय बस्तियों का नामकरण किया जाएगा।
कांग्रेस व जद एस ने की निंदा

मुख्यमंत्री ने बीते बुधवार को विधानसौधा में बाढ़ राहत के मसले पर उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि था कि बाड़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए 10 करोड़ रुपए या उससे अधिक की राशि देने वाली कंपनियों या उनके मालिकों के नाम पर गांवों का नामकरण किया जाएगा।
आवासीय कालोनी का नामकरण किया जाएगा

इसकी कांग्रेस व जद-एस ने कड़ी निंदा की। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया कि दानदाताओं के धन से विकसित होने वाली आवासीय कालोनी का नामकरण किया जाएगा।

Home / Bangalore / बाढ़ प्रभावित गांवों के नाम बदलने पर सीएम का यू-टर्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो