बैंगलोर

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए केन्द्र से मिलेगी अधिकतम सहायता: सीएम

रविवार को गृहनगर शिकारीपुर पहुंचे सीएम

बैंगलोरOct 18, 2020 / 07:08 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने रविवार को विश्वास जताया है कि अतिवृष्टि के कारण बाढ़ से प्रभावित राज्य के चार जिलों के लिए केन्द्र सरकार अधिकतम वित्तीय सहायता देगी।
रविवार को लॉकडाउन के बाद सात महीने के अंतराल पर अपने गृह नगर शिकारीपुरा (hometown Shikaripura) पहुंचे मुख्यमंत्री संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे।
यह खबर भी पढि़ए: कर्नाटक में कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर, मदद के लिए सेना पहुंची

उन्होंने कहा कि कई जिलों में बाढ़ से हालात गंभीर हैं। वे 21 अक्टूबर को बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए अधिकतम वित्तीय सहायता (central government will extend maximum financial assistance) मुहैया कराएगी।
उपचुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त

एक सवाल के जवाब में येडियूरप्पा ने कहा कि पार्टी आगामी सिरा और आरआरनगर में होने वाले उपचुनाव में जीत के लिए आश्वस्त है।
बता दें कि राजराजेश्वरी नगर और सिरा निर्वाचन क्षेत्रों में 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे।
मालूम हो कि सीएम सोमवार को शिकारीपुरा में कई सिंचाई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.