scriptअसंतुष्टों को कांग्रेस की चेतावनी,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं | Congress's warning to unsatisfied, does not tolerate indiscipline | Patrika News
बैंगलोर

असंतुष्टों को कांग्रेस की चेतावनी,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

पिछले एक पखवाड़े से चल रहे राजनीतिक उठा-पटक के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस ने अपने असंतुष्ट विधायकों व नेताओं को चेताया है कि किसी तरह अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही किसी दबाव में झुकेगी।

बैंगलोरSep 24, 2018 / 10:34 pm

शंकर शर्मा

असंतुष्टों को कांग्रेस की चेतावनी,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

असंतुष्टों को कांग्रेस की चेतावनी,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

बेंगलूरु. पिछले एक पखवाड़े से चल रहे राजनीतिक उठा-पटक के बाद सत्तारुढ़ गठबंधन के घटक कांग्रेस ने अपने असंतुष्ट विधायकों व नेताओं को चेताया है कि किसी तरह अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ना ही किसी दबाव में झुकेगी। पिछले एक पखवाड़े से कई नाराज कांग्रेस नेताओं के पाला बदलने की चर्चाओं के बीच पार्टी ने पहली बार नेताओं को कड़ा संदेश दिया है।


प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. सी. वेणुगोपाल ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश संगठन में असंतुष्ट गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कांग्रेस पार्टी हित के खिलाफ काम करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने में नहीं हिचकिचाएगी। वेणुगोपाल ने कहा किसी तरह के दबाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी को अपने विधायकों पर भरोसा है लेकिन अगर कोई विधायक पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। वेणुगोपाल ने कहा कि हम जमीनी हालात से पूरी तरह अवगत है और यही कारण है अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही वेणुगोपाल ने फिर दोहराया कि कोई भी कांग्रेस विधायक भाजपा में नहीं जाएगा। कुछ विधायकों के अचानक चेन्नई जाने के बारे मेें पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा कि चेन्नई एक सुंदर शहर है और वहां किसी के जाने पर आपित्त नहीं होनी चाहिए। वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी इस बारे में आ रही खबरों को सत्यापित करेगी और अगर उसमें सच्चाई पाई गई तो पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी।


वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा अनैतिकता की राजनीति कर रही है। कांग्रेस विधायकों को तोडऩे के लिए पद और धन का लालच दिया जा रहा है। वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येड्डियूरप्पा ने कांग्रेस के एक विधायक से खुद संपर्क किया और पाला बदलने के लिए पद और पैसे का प्रलोभन दिया। वेणुगोपाल ने आश्चर्य जताया कि भाजपा के पास इतना धन कहां से आ रहा है।


किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार है। सरकार गिराने की भाजपा की कोशिश को कांग्रेस विफल करने में सक्षम है और विश्वास मत परीक्षण के दौरान हम इसे साबित कर चुके हैं। उस वक्त भी भाजपा ने विधायकों को तोडऩे के लिए प्रलोभन के साथ ही सरकारी तंत्र और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया था लेकिन उसके सारे हथकंडे विफल रहे थे। इससे पहले वेणुगोपाल ने महिला कांग्रेस के लोगो का भी विमोचन किया।


उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मोदी सरकार से तंग आ चुकी है लिहाजा हमें अगले लोकसभा चुनाव में राज्य में अधिकतम सीटों पर जीत हासिल करने का पूरा भरोसा है।


पार्टी मंच पर सुलझाएं विवाद
वेणुगोपाल ने बाद में पार्टी पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो उस बारे में पार्टी मंच पर बातचीत करनी चाहिए। सार्वजनिक रूप से बयानबाजी नहीं की जाए। हम गठबंधन सरकार में भागीदार हैं लिहाजा हमारा चाल चलन उसके अनुरूप होना चाहिए।

मीडिया में जो कुछ चल रहा है वह सच नहीं होगा लिहाजा कार्यकर्ताओं को हताश होने की जरूरत नहीं है। गठबंधन सरकार कभी अस्थिर नहीं होगी और अपना पांच सालों का कार्यकाल पूरा करेगी। अब हमें लोकसभा चुनाव में अधिक सीटों पर जीत हासिल करने की तरफ ध्यान देना है। कांग्रेस व जद-एस का गठबंधन मजबूत है, लिहाजा विपक्षी दल भाजपा की कोई चाल चलने वाली नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने इस अवसर पर कहा कि 2 अक्टूबर से १९ नवम्बर तक पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा और इस अभियान के जरिए केंद्र में सत्तारूढ़ राजग सरकार की विफलताओं व जन विरोधी नीतियों के बारे में जन जागरूकता उत्पन्न की जाएगी। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर पर सक्षम नेताओं को नियुक्त करके उनको पहचान पत्र दिए जाएंगे। इसी तरह निष्क्रिय ब्लॉक व जिलाध्यक्षों को बदलने के कदम उठाए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि पार्टी ने काम करो या पद छोड़ो की नीति अपनाई है और जो लोग काम नहीं कर रहे हैं उनको तत्काल पद से हटाकर उनके स्थान पर सक्षम कार्यकर्ताओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि शक्ति नामक नए कार्यक्रम का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने का निर्णय किया गया है और इस कार्यक्रम से अगले लोकसभा चुनावों में हमें लाभ होगा।


हर बूथ से जुटाएंगे 10 हजार रुपए
पार्टी ने हरेक बूथ से 10 हजार रुपए का कोष एकत्रित करने का निश्चय किया है। इसका 50 फीसदी हिस्सा केंद्रीय समिति तथा शेष 50 फीसदी में से 20 फीसदी ब्लाक कमेटियों व 15-15 फीसदी जिला व प्रदेश समिति को मिलेगा। इसी दौरान 18 से लेकर 21 साल के युवाओं को पार्टी से जोडऩे के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंड्रे, एआइसीसी के सचिव विष्णुनाथन, मधु याक्षी गौड़ा, माणिकम टैगोर, यशोमति ठाकोर मौजूद थे।

१० से पहले मंत्रिमंडल विस्तार
वेणुगोपाल ने कहा कि चिरप्रतीक्षित मंत्रिमंडल १० अक्टूबर से पहले निश्चित तौर पर हो जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने यह काम १० अक्टूबर तक पूरा करने का निर्णय लिया है और इसे और टाला नहीं जाएगा।

इसके साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्तियों की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। इससे पहले पिछले महीने हुई गठबंधन समन्वय समिति की बैठक में सितम्बर के तीसरे सप्ताह में मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय लिया गया था लेकिन इसे पार्टी मेें असंतोष और विधान परिषद उपचुनाव के कारण टाल दिया गया था। वेणुगोपाल ने कहा कि युद्धक विमान राफेल की
खरीद मेें हुए घोटाले के खिलाफ 8 अक्टूबर को बेंगलूरु में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पार्टी के तमाम नेता भाग लेंगे।

Home / Bangalore / असंतुष्टों को कांग्रेस की चेतावनी,अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो