scriptकर्नाटक में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, मंगलवार को 6297 नए मामले | Corona cases steadily declining in Karnataka, 6297 new cases on Tuesda | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, मंगलवार को 6297 नए मामले

Karnataka Coronavirus Cases Updates
बेंगलूरु में 2821 नए पॉजिटिव
8500 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

बैंगलोरOct 20, 2020 / 10:13 pm

Santosh kumar Pandey

corona_new1.jpg

चार कोरोना वॉरियर्स सहित 45 पॉजिटिव

बेंगलूरु. कर्नाटक में कोरोना के मामलों में लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को कोविड-१९ के नए मामले 6297 रहे। बेंगलूरु में 2821 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मंगलवार को स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 8500 रही। राज्य में मंगलवार को कुल 66 कोविड-19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें से 36 की मौत बेंगलूरु में हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक 10,608 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
राज्य में कुल एक्टिव मामले 103945

मंगलवार को राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 103945 हो गए। वहीं बेंगलूरु में एक्टिव मामलों की संख्या 64523 हो चुकी है।
बेंगलूरु शहरी जिले में मंगलवार को 2798 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर में अभी तक कोरोना संक्रमण के कारण 3578 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण के नए मामले कहां और कितने

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को बेंगलूरु शहरी जिले में 2821, बागलकोट में 27, बेल्लारी जिले में १88, बेलगावी जिले में 89 नए मरीज मिले हैं। वहीं बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 319, बीदर में 10, चामराजनगर जिले में 32, चिकबल्लापुर जिले में 166, चिकमगलूर में 104, चित्रदुर्गा जिले में 109, दक्षिण कन्नड जिले में 146, दावणगेरे में 206, धारवाड़ जिले में 104, गदग जिले में 38, हासन में 249, हावेरी जिले में 42, कलबुर्गी जिले में 67, कोडगू जिले में 24, कोलार जिले में 29, कोप्पल जिले में 77, मंड्या जिले में 108 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
मैसूर में 451 नए संक्रमित

इसी तरह मैसूरु जिले में 451, रायचूर जिले में २५, रामनगर में २३ नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। शिवमोग्गा जिले में ११६, तुमकूरु जिले में 327, उडुपी में 103, उत्तर कन्नड़ जिले में 180, विजयपुर जिले में 80, यादगिरी जिले में 37 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बेंगलूरु में 380 मरीज आईसीयू में
बेंगलूरु शहरी जिले में 380 मरीजों सहित राज्य में कुल 981 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। धारवाड़ जिले में 67, हासन में 44 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।

Home / Bangalore / कर्नाटक में लगातार घट रहे कोरोना के मामले, मंगलवार को 6297 नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो