scriptकर्नाटक में 15-30 दिनों में दोगुने होंगे कोरोना के मामले | Corona cases will double in Karnataka in 15-30 days | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में 15-30 दिनों में दोगुने होंगे कोरोना के मामले

Coronavirus in Karnataka
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया अनुमान

बैंगलोरJul 12, 2020 / 05:33 pm

Santosh kumar Pandey

vv_puram_01.jpg
बेंगलूरु. स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलू ने कर्नाटक में 15-30 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने होने की आशंका जताई है। मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अगले दो महीने एक बड़ी चुनौती साबित होंगे।
ट्वीट करते हुए मंत्री ने कहा कि मामलों के बढऩे के बावजूद चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुरक्षित रहने के लिए लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि सरकार सारे उपाय कर रही है इस वजह से निराश होने की जरूरत नहीं है।
बेंगलूरु में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 4,353 नए मामले

बता दें कि बेंगलूरु में पिछले तीन दिनों में कोरोना के 4,353 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 1,553 नए मामले आने के साथ ही लगातार तीसने दिन कोरोना संक्रमित मामलों का नया रिकॉर्ड बना। बता दें कि गुरुवार को 1,373 नए मामले थे। वहीं शुक्रवार को 1, 447 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
राज्य में शनिवार को 70 मरीजों की मौत हो गई। इनमें से 23 की मौत बेंगलूरु में हुई है। राहत की बात यह रही कि राज्य में शनिवार को 880 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें से 404 लोगों को बेंगलूरु में डिस्चार्ज किया गया। बेंगलूरु में अभी तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढक़र 36,216 हो गई है।
बेंगलूरु में 322 सहित राज्य में कुल 504 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं।
बेंगलूरु में कुल एक्टिव मामले 12,793
बेंगलूरु में मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 12,793 हो गई है। बेंगलूरु में अभी तक 16,862 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3839 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 229 की मौत हो चुकी है।

Home / Bangalore / कर्नाटक में 15-30 दिनों में दोगुने होंगे कोरोना के मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो