scriptप्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लगेंगे कोविड टीके | Corona Vaccine will be available in PHCs and Community Health Centres | Patrika News
बैंगलोर

प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी लगेंगे कोविड टीके

स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल बढ़ाने में लगा है ताकि वे स्वेच्छा से टीके के लिए आगे आएं

बैंगलोरMar 05, 2021 / 09:51 pm

Nikhil Kumar

Corona vaccine in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 1 मई से शुरू होने वाले COVID टीकाकरण महाअभियान को बड़ा झटका

 

 

बेंगलूरु. स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी टीकाकरण अभियान से जोडऩे की योजना है। फिलहाल केवल तालुक अस्पतालों को टीकाकरण अभियान के अंतर्गत लाया गया है। लक्ष्य है, कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लाभान्वितों तक पहुंचना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में वैक्सीन उपलब्ध कराने पर सरकार विचार-विमर्श कर रही है।

उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 से 60 उम्र वर्ग के लोगों का टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल बढ़ाने में लगा है ताकि वे स्वेच्छा से टीके के लिए आगे आएं। टीका लगा चुके व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर प्रभाव कम होगा। संक्रमित जल्दी इससे उबरेगा।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टीका लगवाया है। इसलिए वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर कोई संदेह नहीं है। अब तक टीके का कोई विशेष प्रतिकूल प्रभाव सामने नहीं आया है। निजी अस्पतालों में बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निजी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र स्थापित करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो