scriptकोरोना : कर्नाटक में 78 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज | covid active cases cross 78000 in karnataka | Patrika News

कोरोना : कर्नाटक में 78 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

locationबैंगलोरPublished: Apr 13, 2021 08:16:09 pm

Submitted by:

Nikhil Kumar

– एक दिन में 8778 संक्रमित, 6079 डिस्चार्ज, 67 मौतें

corona_update_with_logo.jpg

– उदयपुर में मिले 527 संक्रमित

बेंगलूरु. कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 78 हजार के पार हो गई है। इनमें से 474 मरीज आइसीयू में भर्ती हैं। पॉजिटिविटी दर 7.20 फीसदी पहुंच गई है।

राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 8778 मरीज मिले जबकि संक्रमण से उबरे 6079 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। कुल 10,83,647 संक्रमितों में से 99,2,003 ने कोरोना वायरस से जिंदगी की जंग जीती है। राज्य में कोविड से कुल 13,008 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 67 मृतकों की पुष्टि मंगलवार को हुई। इनमें से 55 मौतें बेंगलूरु शहर में हुई हैं।

8,778 में से 5,500 मरीज अकेले बेंगलूरु शहर में मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की तादाद 4,93,869 पहुंच गई है। हालांकि, इनमें से 4,31,383 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में कोविड से 4,910 मरीजों की मौत हुई है। 57,575 मरीज उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 10,883 रैपिड एंटीजन और 1,11,016 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,21,899 नए सैंपल जांचे।

अन्य सर्वाधिक प्रभावित जिले
मैसूरु जिले में 492, तुमकूरु जिले में 350, कलबुर्गी जिले में 290, बीदर जिले में 198 और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 163 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो