scriptदम घुटने से निर्माण श्रमिक की मौत | Death of construction worker by kneeling | Patrika News
बैंगलोर

दम घुटने से निर्माण श्रमिक की मौत

जबकि दो अन्य श्रमिकों को अग्नि एवं आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने बचाने में सफलता पाई।

बैंगलोरDec 04, 2018 / 06:00 pm

Ram Naresh Gautam

special

दम घुटने से निर्माण श्रमिक की मौत

बेंगलूरु. निर्माणाधीन मकान के सम्प में उतरे एक निर्माण श्रमिक की सोमवार को कथित रूप से दम घुटने से मौत हो गई जबकि दो अन्य श्रमिकों को अग्नि एवं आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने बचाने में सफलता पाई।
पीडि़त की पहचान 45 वर्षीय वेणुगोपाल रेड्डी के रूप में हुई है। वह आंध्र प्रदेश के नेल्लोर का रहने वाला था और श्रीनिवास तथा स्वामी नामक दो अन्य श्रमिकों के साथ नेलगदरनहल्ली में एक निर्माण साइट पर काम करता था।
सूत्रों के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे हुई जब तीनों सम्प से सेंटरिंग शीटों को निकाल रहे थे। निचले तल पर सेंटरिंग काम पूरा हो चुका था जिसे निकालकर वे पहले माले पर ले जा रहे थे। इस दौरान वेणुगोपाल सम्प के भीतर था और अचानक वह मूर्छित हो गया।
वहीं श्रीनिवास और स्वामी अन्य श्रमिकों की मदद से बाहर निकलने में सफल रहे। बाद में अग्नि एवं आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने सम्प के भीतर से वेणुगोपाल को निकाला और उसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पीनिया पुलिस ने मकान मालिक श्रीनिवासमूर्ति एवं ठेकेदार रंगास्वामी के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

Home / Bangalore / दम घुटने से निर्माण श्रमिक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो