scriptस्वैच्छिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि बढ़ाने की मांग | Demand to increase monetary assistance for voluntary rehabilitation | Patrika News
बैंगलोर

स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि बढ़ाने की मांग

पैकेज में उन परिवारों को भी शामिल किया जाए जो उन इलाकों में रह रहे हैं जिन्हें वफर जोन या टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है

बैंगलोरOct 19, 2021 / 08:57 pm

Nikhil Kumar

स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि बढ़ाने की मांग

बेंगलूरु. वन्यजीव कार्यकर्ता गिरिधर कुलकर्णी ने सरकार से ऐसे उन वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के अंदर रहने वाले परिवारों के स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि बढ़ाने की मांग की है जिन्हें अभी तक टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है।

कुलकर्णी ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) विजयकुमार गोगी और राज्य के वन मंत्री उमेश कट्टी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने स्वैच्छिक ग्राम पुनर्वास के लिए पहले विकल्प के तहत अनुदान सहायता को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 15 लाख रुपए करने की मांग की है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि पैकेज में टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शामिल किया जाए।

उन्होंने बताया कि पहले विकल्प के तहत वर्तमान में प्रदेश सरकार उन परिवारों को 10 लाख रुपए की राशि देती है जो स्वेच्छा से वन विभाग की मदद के बिना बाहर निकलते हैं। दूसरे विकल्प के तहत 15 लाख रुपए के पैकेज के साथ विभाग द्वारा पुनर्वास किया जाएगा। हालांकि, यह केवल उन परिवारों पर लागू होता है जिनके पास जमीन है। ज्यादातर परिवारों ने पहला विकल्प चुना है और ऐसे में वे 10 लाख रुपए के ही हकदार हैं। इन लोगों को भी 15 लाख रुपए दिए जाए। पैकेज में उन परिवारों को भी शामिल किया जाए जो उन इलाकों में रह रहे हैं जिन्हें वफर जोन या टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित नहीं किया गया है। यह पुनर्वास प्रक्रिया को भी तेज करेगा।

Home / Bangalore / स्वैच्छिक पुनर्वास के लिए सहायता राशि बढ़ाने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो