scriptदेवस्थान मंत्री ने की धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध में ढील की मांग | Devasthan minister demands relaxation in ban on religious programs | Patrika News
बैंगलोर

देवस्थान मंत्री ने की धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध में ढील की मांग

कोरोना के मद्देनजर सरकार ने लगाया है प्रतिबंध

बैंगलोरApr 18, 2021 / 06:11 pm

Santosh kumar Pandey

कर्नाटक : दो हजार से कम हुए कोविड के नए मामले
बेंगलूरु. कर्नाटक के देवस्थान व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ( Karnataka Minister for Muzrai and Backward Classes Welfare Kota Srinivas Poojary) ने मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा से अनुरोध किया है कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर धार्मिक कार्यक्रमों पर लगाए प्रतिबंध में ढील दी जाए।
मालूम हो कि पुजारी दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा है प्रतिबंध के कारण तटीय जिले में धार्मिक कार्यक्रमों पर बुरा असर पड़ेगा। उन्होंने नियमों में ढील का अनुरोध किया है।
पुजारी ने कहा कि प्रतिबंधों से भक्तों के धार्मिक ,संकल्पों को पूरा करने के लिए किया गया ‘यक्षगान’, नेमोत्सव, मूर्तियों की परिक्रमा और ब्रह्मलक्षोत्सव प्रभावित हुए हैं। इन समारोहों को प्रतीकात्मक तरीके से भी आयोजन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
बता दें कि सरकार के आदेश के बाद मेंगलूरु नगर निगम ने पूर्व में धार्मिक कार्यक्रमों की दी गई अनुमति रद्द कर दी है।
मालूम हो कि एक महत्वपूर्ण फैसले में सरकार ने अगले आदेश तक गांव के मेलों और धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Home / Bangalore / देवस्थान मंत्री ने की धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध में ढील की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो