scriptसार्वजनिक सभा में भावुक हुए देवगौड़ा, पार्टी को जिंदा रखने की अपील | Deve Gowda becomes emotional in public meeting | Patrika News
बैंगलोर

सार्वजनिक सभा में भावुक हुए देवगौड़ा, पार्टी को जिंदा रखने की अपील

प्रचार खत्म होने तक सिरा में रहेंगे

बैंगलोरOct 22, 2020 / 01:58 pm

Santosh kumar Pandey

भ्रष्टाचार हर जगह मौजूद: देवगौड़ा
बेंगलूरु. जद-एस के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बने सिरा विधानसभा सीट पर एचडी देवगौड़ा परिवार ने पूरी ताकत झोंक दी है। वोक्कालिगा बहुल इस विधानसभा क्षेत्र में पार्टी फिर से अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है और इसके लिए 87 साल की उम्र में खुद पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा भी बुधवार को चुनावी अभियान में कूद गए।
देवगौड़ा ने कहा कि वे सिरा के करीब मधुगिरि स्थित एक पार्टी नेता के घर चुनाव खत्म होने तक डटे रहेंगे। देवगौड़ा के अलावा उनके दोनों बेटे-पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और एचडी रेवण्णा भी सिरा में चुनावी अभियान चला रहे हैं। कोई क्षेत्र छूट न जाए इसके लिए दोनों ने आपस में इलाके भी बांट लिए हैं।
देवगौड़ा ने कहा ‘यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक चुनौती है और हमने इसे स्वीकार किया है। मैं 1 नवम्बर तक वहां रहूंगा और उपचुनाव प्रचार खत्म होने के बाद ही लौटूंगा। देवगौड़ा ने कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों-कांग्रेस और भाजपा ने गलत तरीके अपनाए और हमारे नेताओं को लुभाने में सफल रहे। वे हमारी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के मिशन पर हैं। लेकिन, उन्हें विश्वास है कि उनके पार्टी के कैडर और कार्यकर्ता उन्हें समर्थन देते रहेंगे।’
जद-एस को जिंदा रखने की अपील

देवगौड़ा अपने भाषण के दौरान भावुक भी हुए। जद-एस को जिंदा रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों और जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा ‘यदि आप हमारी पार्टी को जीवित रखने में मदद करते हैं तो वे इसे कभी नहीं भूलेंगे। यह क्षेत्रीय पार्टी बची रहे इसके लिए संघर्ष करना है। कई लोग आएंगे और खुद को किसान कहेंगे। लेकिन, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं एक किसान का बेटा हूं और एक किसान के बेटे के रूप में ही मरूंगा।’
बेंगलूरु से सडक़ मार्ग से सिरा पहुंचे देवगौड़ा ने छह अलग-अलग स्थानों पर सार्वजनिक सभाएं की। तूमकुरु से लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद यह उनका पहला दौरा है।

Home / Bangalore / सार्वजनिक सभा में भावुक हुए देवगौड़ा, पार्टी को जिंदा रखने की अपील

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो