scriptदेवी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालू | Devotees gathered to pull the chariot of the goddess | Patrika News

देवी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालू

locationबैंगलोरPublished: Feb 16, 2020 07:06:54 pm

Submitted by:

Yogesh Sharma

रत्थोत्सव निकाला

देवी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालू

देवी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालू

मंड्या. टी. नरसीपुरा तहसील के बन्नूर गांव में नौ दिवसीय हेमद्राअम्मा देवी बड़ी हब्बा महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को देवी का रत्थोत्सव निकाला गया। दोपहर को मंदिर में विराजमान प्रतिमा को मंदिर के पुजारियों ने मंदिर से गाजे- बाजे से लाकर रथ पर विराजमान किया। बाद में श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। देवी के दर्शन करने व रथ को खींचने के लिए बन्नूर गांव के अलावा आस-पास गांवो से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रथ को मंदिर परिसर में भ्रमण करवाने के बाद मंदिर के सामने लाकर देवी की आरती उतारी। इस अवसर पर बाबू गौडा़, सतीश गौड़ा, महादेव गौड़ा, सिध्देगौड़ा, राजेश राजपुरोहित, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, अशोक भाटी, सुनिल भाटी सहित बड़ी संख्या में बन्नूर गांव के राजस्थानी प्रवासियोंं ने भी भाग लिया।

आचार्य जिन मणिप्रभ सूरीश्वर का आगामी चातुर्मास बेंगलूरु में
बेंगलूरु. आचार्य जिन मणिप्रभ सूरीश्वर, माता रतनमाला एवं साध्वी डॉ. विद्युत प्रभाश्री का आगामी चातुर्मास जिन कुशल सूरी जैन दादावाड़ी ट्रस्ट बसवनगुड़ी के तत्वावधान में बेंगलूरु में होगा। रविवार को खेतासर में जिनमन्दिर दादावाड़ी की प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद आचार्य ने बेंगलूरु महानगर में चातुर्मास करने की घोषणा की। आचार्य भगवंत से चातुर्मास की विनती करने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल खेतासर पहुंचा था। इसमें संघ के तेजराज गुलेच्छा, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रांका, उपाध्यक्ष बाबूलाल भंसाली, महामंत्री कुशलराज गुलेच्छा, पुखराज कवाड़, मेवाराम मालू, बाबूलाल मेहता, उम्मेदमल बाफना एवं विनोद कुमार बोथरा शामिल थे।
देवी का रथ खींचने उमड़े श्रद्धालू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो