scriptदेर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु | Devotees visited Bhajan evening last night | Patrika News
बैंगलोर

देर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

जय धरती…जय गोमाता

बैंगलोरOct 13, 2019 / 06:24 pm

Yogesh Sharma

देर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

देर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

बेंगलूरु. पॉन ब्रोकर्स ज्वेलर्स एसोसिएशन कर्नाटक (टुमकुर) एवं गो भक्त मंडल बेंगलूरु की ओर से शनिवार शाम पैलेस मैदान के गायत्री विहार में एक शाम गोमाता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ मैदान में सजे गोमाता के दरबार के समक्ष ज्योत प्रज्जवलन से हुआ। इसके बाद वृंदावन से आए महामंडलेश्वर ब्रह्मगिरी ने गो रक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। गोसेवक आइमाता भक्त पुखराज, खेतलाजी भक्त दिलीप सोनी, कपूरचंद ने पूजा अर्चना की। इसके बाद गणपति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधवसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव, पाली सांसद पी.पी.चौधरी, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, गोसेवी महेन्द्र मुणोत, दतात्रेय, माधोसिंह उदट, लाभार्थी पारसमल भंडारी, बाबूसिंह नोरवा, महेन्द्रकुमार वैष्णव का मंडल की ओर से सम्मान किया गया। पॉन ब्रोकर्स ज्वेलर्स एसोसिएशन कर्नाटक (टुमकुर) की ओर से कर्नाटक ऋण राहत बिल 2018 में व्यापारियों को सहयोग के लिए सांसद पी.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने गोसेवा से अनेक रागों का निराकरण एवं गाय के रक्षा की बात कही। इसके बाद गायक लेहरुदास वैष्णव ने राम सिया राम भजन की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में जैसे ही राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली ने अपनी प्रस्तुति दी तो मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने तालियों से उनका स्वागत किया। माली द्वारा प्रस्तुत भजन जय धरती..जय गोमाता, इस पापी युग में गोमाता का…, जसोल री धणीयाणी थारों देवरो…, वो महाराणा प्रताप कठे…,मरुधर में ज्योत जगा गियो…इत्यादि भजनों पर श्रद्धालु देर रात तक झूम उठे। माली ने संदेशे आते हैं…, लौट के आ अभिनंदन जैसे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। गायक सोनू सिसोदिया, रमेश माली, हेमन्त जोशी ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन दिलीप सालेचा ने किया। इस अवसर पर दिलीप खण्डेलवाल, प्रतापसिंह चौहान, उत्तमचंद पंवार, महेन्द्रसिंह बण्णूर, सुनिल पुरोहित, राकेश देसरला, पूनाराम भायल, कांतिलाल डूडसी मौजूद रहे।

Home / Bangalore / देर रात तक चली भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो