scriptपीएसी बैठक में रफाल की खरीद पर चर्चा | Discussion on purchase of Rafal at PAC meeting | Patrika News
बैंगलोर

पीएसी बैठक में रफाल की खरीद पर चर्चा

कलुबर्गी में लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक

बैंगलोरNov 28, 2018 / 07:41 pm

Rajendra Vyas

rafale

पीएसी बैठक में रफाल की खरीद पर चर्चा

लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खरगे ने की अध्यक्षता

कलबुर्गी. संसद की लेखापरीक्षा निगरानी, लोक लेखा समिति (पीएसी) की बैठक मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में कलुबर्गी में हुई।
पीएसी की इस बैठक में रक्षा तथा संसदीय मुद्दों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें रफाल खरीद का मामला भी शामिल रहा। यह पहला मौका है जब पीएसी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में हो रही है।
बैठक में खरगे के अतिरिक्त विभिन्न राज्यों के कई सांसद शामिल हुए। पीएसी टीम ने कलबुर्गी हवाई अड्डा और कर्मचारी राज्य बीमार निगम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का भी दौरा किया और अधिकारियों से विविध जानकारियां ली। बाद में पीएससी टीम ने कर्नाटक केन्द्रीय विश्वविद्यालय का भी दौरा किया जबकि एक अन्य दौरे में रेल विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। पीएसी टीम में कुल 22 सदस्य हैं जिसमें 7 राज्य सभा के सांसद हैं। हैदराबाद कर्नाटक क्षेत्रीय विकास बोर्ड के कार्यालय में हुई बैठक में पीएसी सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के करीब 50 अधिकारी उपस्थित हुए।
 

Home / Bangalore / पीएसी बैठक में रफाल की खरीद पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो