scriptबांटे राशन सामग्री के किट व सेनेटाइजर | Distributed ration material kits and sanitizers | Patrika News
बैंगलोर

बांटे राशन सामग्री के किट व सेनेटाइजर

जिनदत्त कुशल सूरी जैन सेवा एवं संगीत मंडल की ओर से रेलवे, पशुपालन विभाग और पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए।

बैंगलोरMar 31, 2020 / 10:06 pm

Santosh kumar Pandey

बांटे राशन सामग्री के किट व सेनेटाइजर

बांटे राशन सामग्री के किट व सेनेटाइजर

बेंगलूरु. जिनदत्त कुशल सूरी जैन सेवा एवं संगीत मंडल की ओर से रेलवे, पशुपालन विभाग और पुलिस कर्मचारियों को मास्क और सेनेटाइजर दिए गए। वहीं अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद बेंगलूरु की ओर से जरूरतमंदों को राशन सामग्री के किट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर कैलाश संकलेचा, ललित डाकलिया, शशि चौपड़ा, पंकज बाफना, विकास खटोड़, नीलेश मेहता, हितेन्द्र चौपड़ा, राजा बाबू पारख, हेमन्त गुलेच्छा आदि उपस्थित थे।
कोविड वॉर रूम में लगी हेल्थ डेस्क
बेंगलूरु. कर्नाटक डाइज एंड केमिकल मर्चेण्ट एसोसिएशन के सहयोग से वार्ता सौदा में स्थापित मुख्यमंत्री के कोविड -19 वॉर रूम के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए हेल्थ डेस्क लगाई गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार संकलेचा ने बताया कि वॉर रूम में कार्यरत सभी लोगों की स्केनिंग कर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक को सेनेटाइजर बोतल, मास्क व ग्लब्स प्रदान किए गए।
इस अवसर पर शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर प्रदीप आर्या, उपनिदेशक एस. शंकरप्पा एवं कर्नाटक सिविल डिफेंस के अधिकारियों सहित कोविड एमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम से जुड़े हेमंत खींचा, रमेश दक, रत्न मेहता, महिपाल सुराणा मौजूद थे।

Home / Bangalore / बांटे राशन सामग्री के किट व सेनेटाइजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो