scriptकर्नाटक में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत | doctor dies of corona infection in karnataka | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत

लगवा चुके थे वैक्सीन

बैंगलोरJun 17, 2021 / 03:32 pm

Santosh kumar Pandey

marshals.jpg
बेंगलूरु. चिकबल्लापुर जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक 27 वर्षीय डॉक्टर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

डॉ मनु वी ने वर्ष 2012 में बेंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से स्नातक किया था। वे बुरुदुगुंटे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत एक कोविड वॉरियर थे।
चिंतामणि के रहनेवाले डॉ. मनु को दो सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था और बेंगलोर अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। उनके सहकर्मी में उन्हें शारीरिक अक्षमता पर काबू पाने वाले और जरूरतमंदों की सहायता के लिए याद करते हैं। उनका जन्म रिकेट्स नामक हड्डी रोग के साथ हुआ था और उन्हें चलने-फिरने के लिए सहारे की जरूरत पड़ती थी।
बताया जाता है कि डॉ. मनु कोरोना का टीका लगवा चुके थे। कर्नाटक रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मृतक डॉक्टर के परिजनों के लिए मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता की मांग की है।

मालूम हो कि कर्नाटक में बुधवार को 7345 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि 148 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में पॉजिटिविटी दर 4.35 रही।

Home / Bangalore / कर्नाटक में कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो