scriptड्रग रैकेट: आदित्य अल्वा के घर पर सीसीबी का छापा | Drug racket: CCB raid at Aditya Alva's house | Patrika News
बैंगलोर

ड्रग रैकेट: आदित्य अल्वा के घर पर सीसीबी का छापा

पूर्व मंत्री का पुत्र अल्वा ड्रग रैकेट मामले में है आरोपी

बैंगलोरSep 15, 2020 / 07:26 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. कन्नड़ फिल्म उद्योग में मादक पदार्थों के रैकेट (Sandalwood drug case) की सक्रियता और राज्य के विभिन्न हिस्सों में चल रही तस्करी को लेकर मंगलवार को सीसीबी ने पूर्व मंत्री जीवराज अल्वा के पुत्र आदित्य अल्वा के घर पर छापा मारा। बता दें कि आदित्य अल्वा (Aditya Alva) अभिनेता विवेक ओबराय के साले हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने बताया कि हेब्बाल स्थित आदित्य अल्वा के घर पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के समय अल्वा के परिवार के लोग भी मौजूद हैं।

बता दें कि कन्नड़ फिल्म उद्योग में ड्रग रैकेट को लेकर चल रही कार्रवाई में आदित्य (31)बारह आरोपियों में शामिल है। उसके पिता दिवंगत जीवराज अल्वा रामकृष्ण हेगड़े मंंत्रिमंडल में मंत्री थे। उसकी बहन प्रियंका अल्वा से फिल्म अभिनेता विवेक ओबराय की शादी हुई है। ड्रग रैकेट का मामला चर्चा में आने से पहले ही आदित्य लापता है।
दो अभिनेत्रियों सहित कई गिरफ्तार

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी, संजना गलरानी, पार्टी के आयोजक वीरेन खन्ना शामिल हैं।

Home / Bangalore / ड्रग रैकेट: आदित्य अल्वा के घर पर सीसीबी का छापा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो