scriptशिविर में 500 बच्चों के नेत्र का परीक्षण | Eye examination of 500 children in camp | Patrika News
बैंगलोर

शिविर में 500 बच्चों के नेत्र का परीक्षण

बच्चों को दवाइयां दी व चश्मे के नम्बर निकाले

बैंगलोरFeb 18, 2020 / 06:23 pm

Yogesh Sharma

शिविर में 500 बच्चों के नेत्र का परीक्षण

शिविर में 500 बच्चों के नेत्र का परीक्षण

बेंगलूरु. बैटरायनपुरा क्षेत्र के बापूनगर स्थित गवर्नमेंट एचपी स्कूल में मंगलवार को नेत्र जांच व उपचार शिविर का आयोजन किया गया। दिव्य दृष्टि आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित शिविर में डॉ. प्रकाश जैन ने ५०० बच्चों के नेत्र का परीक्षण किया। उन्होंने जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क दवाइयां दी तथा चश्मे देने के लिए नम्बर भी निकाले। शिविर में डॉ. प्रकाश जैन ने बच्चों को नेत्र ज्योति बढ़ाने व नेत्र सुरक्षित रखने के लिए अनेक गुर के साथ पौष्टिक आहार की जानकारी दी। शिविर में संगीता मेहता, विनय, सुषमा व रेखा का विशेष सहयोग रहा। अभी तक ६ हजार ५०० बच्चों के नेत्र परीक्षण कराए जा चुके हैं। संगीता मेहता ने बताया कि अभी तक २८ विद्यालयों में नेत्र जांच व उपचार शिविर लगाए जा चुके हैं। इस माह के अंत तक दो और विद्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे।
महाशिवरात्रि जागरण 21 को
मंड्या. रामदेव सेवा ट्रस्ट (समस्त विष्णु समाज) के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में जागरण का आयोजन 21 फरवरी कलहल्ली स्थित आंजनेय स्वामी मंदिर में होगा।

Home / Bangalore / शिविर में 500 बच्चों के नेत्र का परीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो