scriptकहीं आप भी तो नहीं पी रहे थे यह चाय, पढि़ए चौंकानेवाली खबर | Fake tea sold to Bangalore people for two years, arrested | Patrika News
बैंगलोर

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे थे यह चाय, पढि़ए चौंकानेवाली खबर

Fake tea business in bangalore, दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रुपए मूल्य की 2 हजार 497 किलो नकली चाय पाउडर बरामद तथा 15 लाख रुपए मूल्य का पैकिंग उपकरण बरामद किया है।

बैंगलोरSep 25, 2019 / 08:29 pm

Santosh kumar Pandey

दो साल से बेंगलूरुवासियों को बेच रहे थे नकली चाय, गिरफ्तार

दो साल से बेंगलूरुवासियों को बेच रहे थे नकली चाय, गिरफ्तार

बेंगलूरु. बंडेपाल्या थानांतर्गत मशहूर ब्रांड का लेबल लगाकर घटिया चाय पाउडर बेचने के मामले में शहर की पुलिस ने राजस्थान मूल के दो जनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 लाख रुपए मूल्य की 2 हजार 497 किलो नकली चाय पाउडर बरामद तथा 15 लाख रुपए मूल्य का पैकिंग उपकरण बरामद किया है।
दक्षिण पूर्व संभाग की डीसीपी ईशा पंत के अनुसार बंडेपाल्या के पुलिस निरिक्षक एसटी योगेश तथा उनके सहकर्मियों के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में राणासिंग पेट के निवासी भंवरलाल (26 ) तथा जगराम (40) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बंडेपाल्या क्षेत्र में किराए के मकान में इस गोरखधंधे की तैयारी करते थे और यहीं लेबल लगाने के काम को अंजाम दिया करते थे। नकली चाय की पत्ती मशहूर कंपनी के लेबल लगाकर पैक कर इस चाय पत्ती को ऊंचे दामों पर बेचते थे।
बताया जा रहा है कि गत दो वर्षों से आरोपी इस कारोबार में लिप्त हैं। यह नकली चाय स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक बताई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो