scriptबाघ के हमले में किसान की मौत | Farmer killed in tiger attack | Patrika News
बैंगलोर

बाघ के हमले में किसान की मौत

जिले के गोपालस्वामी पहाड़ी स्थित चौडहल्ली गांव के समीप बाघ के हमले में एक ६० वर्षीय किसान की मौत हो गई।

बैंगलोरOct 09, 2019 / 05:05 pm

Santosh kumar Pandey

बाघ के हमले में किसान की मौत

बाघ के हमले में किसान की मौत

चामराजनगर. जिले के गोपालस्वामी पहाड़ी स्थित चौडहल्ली गांव के समीप बाघ के हमले में एक ६० वर्षीय किसान की मौत हो गई।

जिले के वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मृतक की पहचान शिवलिंगप्पा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार शिवलिंगप्पा अपने मवेशियों के साथ घर लौट रहा था। अचानक एक बाघ ने उसपर हमला बोल दिया। चीख-पुकार पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक बाघ भाग निकला।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी अधिकारियों के देर से मौके पर पहुंचने से खफा था। विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वन विभाग का अमला अब इस हमलावर बाघ की तलाश में जुट गया है। बीते कुछ दिनों में इस क्षेत्र में ऐसी दूसरी घटना है।
बाइक पेड़ से टकराई
विजयपुर. विजयपुर जिले में हादसा हुआ, जहां एक बाइक पेड़ से टकराई। हादसे में तीन लोगंों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर कुरागटगी के पास एक बाइक सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। बाइक सवार महेश मरूटी (२२), अंबज्जा हवामाने (२२) और राजकुमार पुजारी (२०) की मौत हो गई। यह लोग टकली गांव से कुरागटकी की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक लॉरी को ओवरटेक करने के प्रयास में हादसा हुआ। मंदूरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Home / Bangalore / बाघ के हमले में किसान की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो