scriptजिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण | Flag hoisting on the anniversary of Jinalaya and Dadwadi | Patrika News
बैंगलोर

जिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण

काफी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बैंगलोरFeb 26, 2021 / 09:27 am

Yogesh Sharma

जिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण

जिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण

मैसूरु. जिनदत्तसूरी चेरिटेबल ट्रस्ट मैसूरु तत्वावधान में अग्रहार स्थित वासुपूज्य जिनालय व दादावाड़ी की 27 वीं वर्षगांठ एवं ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। जिनालय में सुबह भक्तामर स्तोत्र, सत्तरभेदी पूजा, वासुपूज्य संगीत मंडल एवं महिला मंडल द्वारा विधिवत रूप से पढ़ाई गई। बाद में शुभ मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। सत्तर भेदी पूजा एवं ध्वजारोहण एवं भात वितरण के लाभार्थी दरला परिवार रहे। भक्ति भावना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम वासुपूज्य कुशल बालिका मंडल द्वारा किया गया। धार्मिक आयोजन में ज्ञानचंद गुलच्छा, मांगीलाल नवलखा,भंवरलाल वाणीगोता, शिखरचंद गुलेचा, खतरगछ परिषद मैसूरु के अध्यक्ष उत्तमचंद गुलेच्छा, सचिव हितेश पालरेचा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
 

जिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण
बोले म्हारा सतगुरु इमरत वाणी, दूध रो दूध और पाणी रो पाणी…..
मैसूरु.एक शाम मां आशापुरा के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। मां आशापुरा की तस्वीर पर पुष्पहार पहनाकर कर ज्योत प्रज्वलन के साथ धर्मसभा का आगाज हुआ। बगदाराम कुमावत परिवार की ओर से महाआरती की गई। भजन गायक चंद्रप्रकाश सीरवी ने भक्तिदान दाता पीजियो…,बाल कलाकार उर्मिला सीरवी ने बोले म्हारा सतगुरु अमृतवाणी, दूध रो दूध और पाणी रो पाणी…, लोक भजन पेश किए। इस अवसर पर राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Home / Bangalore / जिनालय व दादावाड़ी की वर्षगांठ पर हुआ ध्वजारोहण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो