scriptजरूरतंदों को बांट रहे भोजन के पैकेट | Food packets are distributed to the needy | Patrika News
बैंगलोर

जरूरतंदों को बांट रहे भोजन के पैकेट

माहेश्वरी सभा की ओर से कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फैडरेशन की ओर से बीबीएमपी के साथ मिलकर प्रतिदिन १ हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

बैंगलोरApr 04, 2020 / 09:18 pm

Santosh kumar Pandey

जरूरतंदों को बांट रहे भोजन के पैकेट

जरूरतंदों को बांट रहे भोजन के पैकेट

बेंगलूरु. माहेश्वरी सभा की ओर से कर्नाटक मारवाड़ी यूथ फैडरेशन की ओर से बीबीएमपी के साथ मिलकर प्रतिदिन १ हजार भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। सभा के सचिव भगवानदास लाहोटी ने बताया कि शुक्रवार को आनेकल में २०० जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकेट पुलिस की मदद से वितरित किए गए। इस अवसर पर डीसीपी सारा फातिमा व एसीपी सतीश महालिंगाय्या से भेंट कर पुलिस कर्मियों के लिए मास्क व सेनेटाइजर वितरित किया गया।
रोज बांट रहे भोजन
बेंगलूरु. दादी धाम प्रचार समिति रोजाना दोपहर एवं शाम के खाने के पैकेट वितरण कर रही है। समिति के अध्यक्ष शिवकुमार टेकड़ीवाल ने मेजर प्रदीप आर्या, सांसद तेजस्वी सूर्या, पार्षद नलिनी-मंजु, कार्यसमिति के संयोजक महेश अग्रवाल, ओम प्रकाश पोद्दार, रमाकान्त सराफ, सचिव संजय चौधरी, कृष्णकुमार क्याल व अन्य का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया अभी तक हम लोगों ने बोमसंद्रा, टिपसंद्रा, एनचलहल्ली, राजराजेश्वरीनगर, जालहल्ली,पीनिया, सिटी मार्केट, विजयनगर में सेवा दी हैं।

Home / Bangalore / जरूरतंदों को बांट रहे भोजन के पैकेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो