scriptप्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 11 जून से | Free bus travel for women in the state from June 11 | Patrika News
बैंगलोर

प्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 11 जून से

आगामी तीन माह में बनवाने होंगे शक्ति स्मार्ट कार्ड

बैंगलोरJun 05, 2023 / 05:59 pm

Yogesh Sharma

प्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 11 जून से

प्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 11 जून से

बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में किए गए वायदे धीरे-धीरे सिरे चढ़ने लगे हैं। गठन के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को 11 जून से प्रदेश के चारों परिवहन निगम की बसों में निशुल्क बस यात्रा का तोहफा दिया है। महिलाएं, छात्राएं व ट्रांसजेंडर 11 जून से अपना फोटो लगा परिचय पत्र दिखाकर प्रदेश की सभी सरकारी एक्सप्रेस श्रेणी की बसों में प्रदेश के भीतर यात्रा कर सकेंगी।
राज्य सरकार ने सोमवार को शक्ति योजना के तहत प्रदेश की सभी महिलाओं को प्रदेश के चारों सड़क परिवहन निगमों में मुफ्त बस यात्रा की प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। इस आदेश के तहत प्रदेश की सभी महिलाएं, छात्राएं और ट्रांसजेंडर बीएमटीसी, केएसआरटीसी, कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम, उत्तर पश्चिम सड़क परिवहन निगम की एक्सप्रेस श्रेणी की बसों में ( वातानुकूलित और लग्जरी बसों को छोड़कर ) में मुफ्त बस यात्रा कर सकेंगी। सभी बसों में पुरुषों के लिए पचास फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी। अन्तरराज्यीय बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा नहीं कर सकेंगी।ऐसे करना होगा आवेदन
राज्य सरकार ने महिलाओं, छात्राओं व ट्रांसजेंडर से शक्ति स्मार्ट कार्ड के लिए सरकारी पोर्टल सेवा सिंधु़ के जरिए आवेदन कर करने की बात कही है। स्मार्ट कार्ड बनवाने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। अगले तीन महीने में शक्ति स्मार्ट कार्ड बनाकर जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। स्मार्ट कार्ड जारी होने तक महिलाएं अपना फोटो लगा पहचान पत्र किसी भी तरह का दिखाकर बस में यात्रा कर सकेंगी।

Home / Bangalore / प्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 11 जून से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो