scriptएचडी देवगौड़ा ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ | H D Devegowda takes oath in rajyasabha | Patrika News
बैंगलोर

एचडी देवगौड़ा ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

-87 साल की उम्र में दूसरी बार बने राज्यसभा सदस्य

बैंगलोरSep 20, 2020 / 09:41 pm

Sanjay Kulkarni

एचडी देवगौड़ा ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

एचडी देवगौड़ा ने ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ

बेंगलूरु. पूर्व प्रधानमंत्री व जद-एस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने रविवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। देवगौड़ा ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू की उपस्थिति में कन्नड़ भाषा में राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।देवगौड़ा के स्वागत में सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि इस सदन की परंपरा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री उच्च सदन के सांसद बनते हैं और उन्हें खुशी है कि देश के वरिष्ठतम नेता इस सदन के सदस्य बने हैं।
देवगौड़ा 87 साल के हैं और कांग्रेस के समर्थन से 12 जून को राज्य से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए थे। तबीयत खराब होने की वजह से वह 22 जुलाई को शपथ नहीं ले पाए जबकि 22 जुलाई को 61 निर्वाचित सदस्यों में से 45 सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता के लिए शपथ ली थी।
24 साल पहले भी बने थे राज्यसभा सदस्यएचडी देवगौड़ा दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं। वे 24 साल पहले भी वह राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। उस समय देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री थे। वह जून 1996 से अप्रैल 1997 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो