scriptहमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए | hamen uttam shrenee ka aadamee banana chaahie | Patrika News
बैंगलोर

हमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए

जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण का शनिवार को हुणसूर आगमन हुआ।

बैंगलोरNov 23, 2019 / 09:36 pm

Santosh kumar Pandey

हमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए

हमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए

मैसूरु. जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य महाश्रमण का शनिवार को हुणसूर आगमन हुआ। इससे पूर्व आचार्य ने कुप्पी स्थित आचार्य तुलसी प्राथमिक विद्यालय से विहार किया। हुणसूर में जैन एवं जैनेत्तर समाज के लोगों ने अभिनंदन किया। आचार्य महाश्रमण रोटरी विद्या संस्था पहुंचे।
प्रवचन में कहा कि कठिनाइयों से डर कर कार्य को छोडऩा नहीं चाहिए। जो आदमी विघ्न बाधाओं के डर से कार्य को शुरू नहीं करता वह निम्न श्रेणी का होता है। जो व्यक्ति अच्छा कार्य शुरू कर देता है, पर बाधा आने पर उसे छोड़ देता है, वह मध्यम श्रेणी का होता है और उत्तम श्रेणी का वह होता है जो कार्य करता है और उसे छोड़ता नहीं। हमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए। जो रास्ता मंजिल तक ले जाने वाला है, उस पर कठिनाइयों-विपदाओं को झेलने का साहस होना चाहिए।
आचार्य ने श्रावकों को सम्यकत्व दीक्षा स्वीकार करवाई। मुनि कोमल कुमार ने विचार व्यक्त किए।

Home / Bangalore / हमें उत्तम श्रेणी का आदमी बनना चाहिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो