scriptकर्नाटक में डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को मिली वैक्सीन की दूसरी खुराक | healthcare workers have taken the second dose of COVID vaccine | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को मिली वैक्सीन की दूसरी खुराक

COVID vaccine in Karnataka
अब तक 71 प्रतिशत लक्ष्य हासिल

बैंगलोरFeb 24, 2021 / 02:47 pm

Santosh kumar Pandey

vaccine1.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक (Karnataka) में लगभग 1,54,831 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक (second dose of COVID vaccine) ली है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सबसे ज्यादा संख्या बेलगावी (12,463) जिले में दर्ज की गई, जबकि सबसे कम चामराजनगर (1,231) में थी। विभाग के अनुसार मंगलवार को कुल लक्षित 58,741 स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline workers) में से कुल 27,760 को टीका लगाया गया।
इसे मिलाकर अब तक कुल लक्षित 7,28,349 स्वास्थ्य कर्मचारियों में से 60 प्रतिशत और लक्षित 2,91,037 फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 47 प्रतिशत को टीका लगाया गया है। राज्य ने स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण के मामले में 71 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है।
383 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

मालूम हो कि कर्नाटक में मंगलवार को 383 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बेंगलूरु में कोविड-19 के नए संक्रमितों की संख्या 240 रही। राज्य में मंगलवार को 378 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।

Home / Bangalore / कर्नाटक में डेढ़ लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को मिली वैक्सीन की दूसरी खुराक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो