scriptपति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार | Husband murdered, wife and boyfriend arrested | Patrika News
बैंगलोर

पति की हत्या, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

यशस्विनी गौडा की छवि आपराधिक पृष्ठभूमि से है

बैंगलोरSep 23, 2018 / 12:41 am

Priyadarshan Sharma

azamgarh crime

आजमगढ़ क्राइम की खबरें

बेंगलूरु. यलहंका उप नगर पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार चार दिन पहले वीरासागर और रामगोन्डानहाल्ली गांव के मार्ग के बीच सड़क के किनारे किसी ने सगायराज (30) नामक एक युवक की हत्या कर शव को फेंका था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले में सगायराज की पत्नी ममता (23) और यशवंतरपुर के अप्पू (24) को गिरफ्तार किया। ममता एक पुत्र के पिता अप्पू से प्रेम करती थी। इसकी भनक मिलने पर ममता के माता-पिता ने उसका विवाह सगायराज से किया था। विवाह होने के बावजूद ममता अपने प्रेमी अप्पू से मिलती रहती थी। दोनों के बीच संबंध भी थे।
सगायराज को यह पता चलने पर उसने ममता की पिटाई कर उसके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा उिदया था। ममता ने अप्पू के साथ मिल कर पति की हत्या की योजना बनाई। फिर उन्होंने 18 सितंबर की रात सगायराज को जबरन शराब पिलाकर दोपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को एक कार में डाल कर रामगोन्डनाहल्ली के पास फेंक दिया था। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
उत्तर कुंजी जारी
बेंगलूरु. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आन्कोलॉजी में ग्रूप-बी और सी कर्मचारियों के भर्ती के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की उत्तर कुंजी शनिवार को अपने वेबसाइट पर जारी की। उत्तर कुंजी को लेकर किसी प्रकार कर आपत्ति को मंगलवार शाम 5.30 बजे तक दर्ज कराया जा सकता है।

डॉ.यशस्विनी गौडा अध्यक्ष नियुक्त

बेंगलूरु. डॉ.यशस्विनी गौडा को श्री राम सेना शहर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री राम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक सहित कई अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। यशस्विनी गौडा की छवि आपराधिक पृष्ठभूमि से रही है । उनके खिलाफ शहर के पुलिस थाने में मामला भी दर्ज है ।
पूजा पांडाल में फेंका पत्थर
बेलगावी. कुछ शरारती तत्वों ने शनिवार तड़के शहर के भेंडी बाजार में गणेश पूजा-पांडाल में पत्थर फेंक दिया। आसपास खड़े वाहनों पर कुछ पत्थर फेंके गए। घटना की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंची शरारती तत्व मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो