scriptकर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत हो तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद | if you need oxyegn or remdesivir in KTk call this number | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत हो तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद

राज्य के सभी 17 ऑक्सीजन आपूर्ति संयंत्रों में तीन पालियों में औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि आपूर्ति निर्बाध हो सके

बैंगलोरApr 22, 2021 / 02:49 am

Jeevendra Jha

कर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत को तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद

कर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत को तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद

बेंगलूरु. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गंभीर रोगियों के लिए जीवनरक्षक माने जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने नियंत्रण कक्ष बनाया है। आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। राज्य के सभी 17 ऑक्सीजन आपूर्ति संयंत्रों में तीन पालियों में औषधि नियंत्रक विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि आपूर्ति निर्बाध हो सके। विशेष कॉल सेंटर बनाया गया है जो एक साथ कॉल हैंडल कर सकता है।
कर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत को तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद
कर्नाटक में रेमडेसिविर या ऑक्सीजन की दिक्कत को तो इस नंबर पर कॉल करें, सरकार करेगी मदद
ezfjzj_voauvjhv.jpg
रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए 11 और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़ा गया है। आम लोग रेमडेसिविर या ऑक्सीजन आपूर्ति में समस्या होने पर वॉर रुम के नंबर 8951755722 पर कॉल कर सकते हैं। वॉर रुम के लिए 26 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डॉ अविनाश मेनन राजेंद्रन को इस वॉर रुम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि निश्चित वी डी को सहायक नोडल अधिकारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो