scriptआईपीएस अधिकारी रविन्द्रनाथ ने दिया इस्तीफा | IPS officer Ravindranath resigns | Patrika News
बैंगलोर

आईपीएस अधिकारी रविन्द्रनाथ ने दिया इस्तीफा

अपने ही बैच के एक अधिकारी की सेवानिवृत्ति से पहले पदोन्नति का विरोध

बैंगलोरOct 29, 2020 / 02:42 pm

Santosh kumar Pandey

ravindra.jpg
बेंगलूरु. वर्ष 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी रविन्द्रनाथ (IPS officer P Ravindranath) ने बुधवार रात इस्तीफा दे दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पी रविन्द्रनाथ ने पिछले बारह वर्षों में तीसरी बार इस्तीफा दिया है। इस बार उन्होंने अपने ही बैच के एक अधिकारी की सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले पदोन्नति के विरोध में इस्तीफा दिया है।
रविन्द्रनाथ ने कहा कि सुनील कुमार मेरे ही बैच के हैं। सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले उनकी पदोन्नति अवैध है। मैंने इसके विरोध में इस्तीफा दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद ने बातचीत के लिए बुलाया है।
कॉफी शाप में खींची थी युवतियों की तस्वीरें

मालूम हो कि रविन्द्रनाथ वर्ष 2014 में एक कॉफी शॉप में दो युवतियों की तस्वीरें खींचने के मामले में चर्चा में आए थे। इनमें से एक महिला मीडियाकर्मी थी और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच के लिए उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था। उन्होंने तत्कालीन पुलिस आयुक्त राघवेन्द्र औरादकर पर फंसाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में इस्तीफा वापस ले लिया था।
इसी तरह वर्ष 2008 में भी वे इस्तीफा दे चुके हैं।

Home / Bangalore / आईपीएस अधिकारी रविन्द्रनाथ ने दिया इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो