scriptसावधान ! अगर आप भी करते हैं song download तो पहले पढ़लें यह खबर | police arrested man who was downloading songs in shop | Patrika News
बैंगलोर

सावधान ! अगर आप भी करते हैं song download तो पहले पढ़लें यह खबर

रामगंज थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक दुकानदार को गाने डाउनलोड करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

बैंगलोरMay 24, 2017 / 12:41 pm

raktim tiwari

police arrested boy

police arrested boy

 रामगंज थाना पुलिस ने मंगलवार शाम को एक दुकानदार को गाने डाउनलोड करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार म्यूजिक कम्पनी के प्रतिनिधि पवन कुमार की शिकायत पर प्रशिक्षु आरपीएस गीता चौधरी ने अजय नगर स्थित एक दुकान पर पुलिस के जवान को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। 
अजमेर में नहीं सो सकते चैन की नींद, पुलिस गार्ड यूं धोखा दे रहे सरकार को

गाने डाउनलोड की सूचना सही पाए जाने पर पुलिस ने दबिश देकर दुकानदार अजय नगर यूआईटी कॉलोनी निवासी मोहन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे गाने डाउन लोड में इस्तेमाल कम्प्यूटर व अन्य उपकरण बरामद किए।
गर्मी छुड़ा रही पसीने, लोगों को नहीं मिल रही राहत

Home / Bangalore / सावधान ! अगर आप भी करते हैं song download तो पहले पढ़लें यह खबर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो