scriptमन से सकारात्मक रहना भी जरूरी : आचार्य देवेंद्रसागर | It is also important to remain positive : Acharya Devendra | Patrika News
बैंगलोर

मन से सकारात्मक रहना भी जरूरी : आचार्य देवेंद्रसागर

जयनगर में प्रवचन

बैंगलोरMay 08, 2021 / 12:17 pm

Santosh kumar Pandey

devendra_08.jpeg
बेंगलूरु. आचार्य देवेंद्रसागर सूरी ने जयनगर में धर्म प्रवचन में कहा कि यदि मेरी मृत्यु निश्चित है, तो मुझे कोई बचा नहीं सकता। अभी मेरा जीना तय है, तो कोई मार नहीं सकता।

इस प्रकार की सोच हमें निर्भय और आशावादी जरूर बनाती है, पर इसका मतलब यह नहीं कि हमारे हित में बताए गए परहेज, सतर्कता और हिदायतों को हम न आजमाएं। अपने जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम न उठाएं।
उन्होंने कहा कि आज करोना काल में यह बातें और भी प्रासंगिक हो गई हैं। करोना की पहली लहर जब लगभग समाप्ति की ओर थी, तब हमारे अंदर अतिआत्मविश्वास और कुछ लापरवाही देखने में आई।
नतीजतन दूसरी लहर के भयानक प्रभाव हम सबके सामने आए। अभी इस नाजुक परिस्थिति से निपटने के लिए मास्क, टीका, दवाई, स्वच्छता और सामाजिक दूरी जैसे परहेज तो जरूरी हैं ही, मन से पॉजिटिव रहना भी जरूरी है, आंतरिक मजबूती भी बहुत जरूरी है।

Home / Bangalore / मन से सकारात्मक रहना भी जरूरी : आचार्य देवेंद्रसागर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो