scriptजद-एस की ऐश्वर्या जीती | JD-S's Aishwarya won | Patrika News
बैंगलोर

जद-एस की ऐश्वर्या जीती

बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के बिन्नीपेट वार्ड का उपचुनाव

बैंगलोरJun 21, 2018 / 08:07 pm

Rajendra Vyas

JD-S's Aishwarya won

जद-एस की ऐश्वर्या जीती

बेंगलूरु. बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के बिन्नीपेट वार्ड 121 के लिए उप चुनाव में जनता दल-एस की उम्मीदवार ऐश्वर्या नागराज ने जीत दर्ज की है। बुधवार सुबह एच सिद्धय्या रोड स्थित सरकारी गृह विज्ञान कॉलेज में मतगणना हुई। पहले चक्र से अंतिम (छठे) चक्र तक ऐश्वर्या आगे रहीं। उन्हें 7,188 मत पाकर विजयी घोषित की गईं। कांग्रेस की उम्मीदवार विद्या शशिकुमार को 5,249 और भाजपा की चामुण्डेश्वरी को 2,455 मत मिले। इस तरह जीत का अंतर 1939 मत रहा। बिन्नीपेट वार्ड की पार्षद महादेवम्मा का तिरुपति के दौर पर हृदयाघात से निधन हो गया था, जिसके बाद उप चुनाव हुए हैं। महादेवम्मा के पति बीटीएस नागराज प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव के करीबी माने जाते हैं। महादेवम्मा की पुत्री ऐश्वर्या को टिकट नहीं मिलने पर नागराज कांग्रेस छोड़कर जद-एस में शामिल हो गए थे।
डीम्ड विवि में 50 फीसदी सीटें चाहती है सरकार
सामान्य व दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम
बेंगलूरु. प्रदेश के डीम्ड विश्वविद्यालयों के चिकित्सा और दंत चिकित्सा पाठ्याक्रमों में राज्य सरकार 50 सीटेें अपने कोटे में चाहती है ताकि स्थानीय विद्यार्थियों को दाखिले के लिए बेहतर मौका मिल सके। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री डी के शिवकुमार और डीम्ड विवि के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई।
राज्य में इन विश्वविद्यालयों से जुड़े 9 संस्थानों के पास 1630 एमबीबीएस और 640 दंत चिकित्सा की सीटें हैं। डीम्ड विवि के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे इस मसले को केंद्र सरकार की एजेंसी चिकित्सा सेवा महानिदेशालय के पास उठाएंगे क्योंकि सीटों के आवंटन के मामले में वहीं नोडल एजेंसी है। शिवकुमार ने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को इसके लिए पत्र भी लिखेगी। बताया जाता है कि दो डीम्ड विवि ने इस प्रस्ताव का बैठक में विरोध किया।
कपड़ा व्यापरियों को जोडऩे का आह्वान
बेंगलूरु. बेंगलूरु होलसेल क्लोथ मर्चेंट एसोसिएशन की मैनेजिंग कमेटी की बैठक में सभी कपड़ा व्यापारियों को एसोसिएशन से जोडऩे का निर्णय किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पिरगल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी व्यापारियों को एकजुट होना पड़ेगा। संगठन से जुड़े पूर्व व वर्तमान मेम्बर अपडेट फार्म भरकर जमा कराएं। मेम्बरशिप फार्म कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Home / Bangalore / जद-एस की ऐश्वर्या जीती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो