scriptकर्नाटक ने सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स अनुबंध पर किए हस्ताक्षर | karnaka signs aggriment for centre for internet ethical things | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक ने सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

– विश्व आर्थिक मंच के साथ हुआ ऐतिहासिक समझौता
इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से कर्नाटक राज्य में निवेशकं तथा उद्योगपतियों को को प्रतिस्पर्धात्मक व अनुकूल स्तर पर काम करने का माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हो गया है। डब्ल्यूईएफ के आयोजकों के अनुसार यह कर्नाटक ही ऐसा राज्य हैं जो विश्व का अपनी तरह का पहला सेन्टर खोलने के लिए आगे आया है।

बैंगलोरJan 20, 2020 / 08:57 pm

Surendra Rajpurohit

कर्नाटक ने सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

कर्नाटक ने सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स अनुबंध पर किए हस्ताक्षर

बेंगलूरु
दावोस में सोमवार से शुरू हुए विश्व आर्थिक मंच ( डब्ल्यूईएफ)की चार दिवसीय शिखर बैठक के पहले दिन कर्नाटक ने निवेशकों के लिए व्यापार करना आसान बनाने के लिए विश्व आर्थिक मंच के साथ सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स अनुबंध पर हस्ताक्षर करके एक इतिहास रच दिया है।


इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से कर्नाटक राज्य में निवेशकं तथा उद्योगपतियों को को प्रतिस्पर्धात्मक व अनुकूल स्तर पर काम करने का माहौल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हो गया है। डब्ल्यूईएफ के आयोजकों के अनुसार यह कर्नाटक ही ऐसा राज्य हैं जो विश्व का अपनी तरह का पहला सेन्टर खोलने के लिए आगे आया है।


सोमवार को सुबह मुख्यमंत्री येडियूरप्पा जब सम्मेलन में कर्नाटक पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे तो सम्मेलन के प्रबंध निदेशक मुराट सोनमेज ने मुख्यमंत्री के समक्ष सेन्टर खोलने का प्रस्ताव किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बातचीत में मुराट ने कहा कि निवेशक व्यवसाय में नैतिक तौर तरीकों के कारण चिंतित हैं और सरकारें उनको स्थापित करने की जरुरतों को पुरा करने में विफल रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि कर्नाटक सरकार निवेश आकर्षित करके व्यवसाय करने के लिए गंभीर है तो उसे तत्काल सेन्टर फोर इंटरनेट आफ एथिकल थिग्स की स्थापना कर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप सेन्ट्र की स्थापना करने के लिए इतने अधिक उत्सुक हैं तो हमें क्यों नहीं एक सफेद कागज पर अनोपचारिक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर लेने चाहिए जिसे हम आने वाले दिनों में वैधानिक स्वरूप प्रदान कर देंगे।

 

इस बारे में गंभीरता दिखाते हुए सोनमेज ने एक कोरा कागज लेकर अनुबंध लिख लिया। मुख्यमंत्री की निवेशकों के लिए अनुकूल व्यवसायिक माहौल बनाने के वादे पर गौर करते हुए सोनमेज ने कहा कि वे कर्नाटक सरकार के इस तरह का अनुबंध करने को लेकर आश्चर्यचकित हैं और इस सेन्टर की स्थापना से कर्नाटक के औद्योगिक विकास के इतिहास में लंबा रास्ता तय किया जाएगा। यह सेन्टर स्थापित हो जाने से कृत्रिम होशियारी के दुरुपयोग पर नियंत्रण लगेगा।


बाद में कर्नाटक पवेलियन के विधिवत उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मंच के जरिए उन्होंने निवेशकों के लिए व्यवसाय आसान बनाना सुनिश्चित करने के लिए सरकार की तरफ से सम्पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम यहां पर आकर प्रसन्न हैं और विभिन्न विकास एजेंडों पर गहन वार्तालाप में जुटने के लिए आगे देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अनेक रणनीतिक शोध करने की साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं जिससे कर्नाटक को वैश्विक कार्यसूची में एक बड़ा खिलाड़ी बनाया जा सके।


येडियूरप्पा ने कहा कि हम विश्व के लिए भविष्य बना सकते हैं और डब्ल्यूईएफ-2020 के उद्देश्य के अनुसार कर्नाटक में सतत उद्योगों को आकार देने में सक्रिय भूमिका निबा सकते हैं। कर्नाटक के भारत में एक अग्रणी औद्योगिक राज्य के तौर पर उभरन से हम कर्नाटक को वैश्विक एजेंडा व औद्योगिक विकास में एक बड़ा खिलाड़ी बना सकते हैं। औपचारिक अनुबंध पर उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टर, मुख्य सचिव टी.एम. विजय भास्कर , उद्योग विभाग से सचिव रमणरेड्डी ने भी हस्ताक्षर किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो