scriptकर्नाटक : टीके की आपूर्ति में कई दिन नहीं, लग सकते हैं महीने भी | Karnataka : it may take months for corona vaccine to be available | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक : टीके की आपूर्ति में कई दिन नहीं, लग सकते हैं महीने भी

मुख्य सचिव ने कहा, आर्डर दिया गया है, आपूर्ति कंपनियों पर निर्भर

बैंगलोरMay 13, 2021 / 09:52 am

Nikhil Kumar

कर्नाटक : टीके की आपूर्ति में कई दिन नहीं, लग सकते हैं महीने भी

4th dose of covid vaccine increases immunity tremendously, study

बेंगलूरु. राज्य में टीके की कमी के कारण धीमी गति से टीकाकरण चल रहा है। इस बीच, मुख्य सचिव पी.रवि कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना के टीके की आपूर्ति में कई दिन नहीं, महीने भी लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘हम भी इंतजार कर रहे हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि कोरोना वैक्सीन की खुराकें हासिल करने में कितने दिन लगेंगे। इसमें महीनों लग सकते हैं।Ó
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तीन करोड़ टीके का आर्डर दिया है जिसमें दो करोड़ कोविशील्ड और एक करोड़ कोवैक्सीन का आर्डर शामिल है। अभी तक इसमें 7 लाख खुराकें ही मिलीं हैं। टीके की कमी के कारण अभी सिर्फ उन्हें टीका दिया जाएगा जिनकी उम्र 45 साल से अधिक है और दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं। 45 साल से अधिक उम्र के लिए 15 दिनों के दौरान 13 लाख कोविशिल्ड और 1 लाख कोवैक्सीन आवंटित हुआ है। लेकिन, इसमें 7 लाख कोविशिल्ड और 80 हजार कोवैक्सीन ही प्राप्त हुआ। जो भी वैक्सीन अभी आएगा वो पहले सिर्फ उन्हें दिया जाएगा जो दूसरी खुराक के इंतजार में हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑन-साइट पंजीकरण फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा ‘हमने आर्डर दे दिया है। हम चाहते हैं कि कंपनियां एक शेड्यूल दें ताकि उसी के अनुरूप हम अपनी योजनाएं बना सकें। चार महीने में हमें एक करोड़ खुराकें मिलीं। कुल मिलाकर हमें टीके की 6.5 करोड़ खुराकें चाहिए। अब यह उनके उत्पादन, उत्पादन क्षमता और आपूर्ति पर निर्भर है।’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने दो करोड़ वैक्सीन के लिए वैश्विक निविदा जारी करने की योजना बनाई है। योजना तैयार है और दो करोड़ वैक्सीन का आयात किया जाएगा। अगर और अधिक टीके की स्वीकृति मिलती है तो और अधिक आपूर्तिकर्ता होंगे। आने वाले दिनों में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
उधर, गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय और केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक टीकाकरण में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं। हर किसी को निश्चित तौर पर टीका मिलेगा लेकिन, अलग-अलग तारीखों पर।

Home / Bangalore / कर्नाटक : टीके की आपूर्ति में कई दिन नहीं, लग सकते हैं महीने भी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो