scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 400 से ज्यादा संक्रमित | Karnataka : more than 400 covid cases in 24 hours | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 400 से ज्यादा संक्रमित

– 256 हुए स्वस्थ, चार मौतें

बैंगलोरDec 03, 2021 / 10:05 pm

Nikhil Kumar

Even today 8 new corona infected were found in Jaipur district

Even today 8 new corona infected were found in Jaipur district

बेंगलूरु. कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे सिर उठाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड के 413 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। बीते एक माह के दौरान यह एक दिन मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। करीब आधे मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में सामने आए हैं। मैसूरु जिले में 45, शिवमोग्गा जिले में 33, तुमकूरु जिले में 30, उडुपी जिले में 19, धारवाड़ जिले में 18, हासन जिले में 11, दक्षिण कन्नड़ जिले में 10 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

6896 एक्टिव मामले
प्रदेश में अभी तक संक्रमित 29,97,246 लोगों में से 29,52,101 यानी 98.49 फीसदी लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। संक्रमण से उबरे 256 लोगों को शुक्रवार को छुट्टी मिली। 6,896 मरीजों का उपचार जारी है। प्रदेश में कोविड से कुल 38,220 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से चार मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई।

प्रदेश में शुक्रवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.39 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 0.96 फीसदी दर्ज की गई। मृत्यु दर 1.27 फीसदी रही।

51 फीसदी नए संक्रमित बेंगलूरु से
413 नए मरीजों में से 212 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। 5,049 मरीज उपचाराधीन हैं। कोविड से 16,342 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से दो मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई।

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 17,795 रैपिड एंटीजन और 88,084 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,05,879 नए सैंपल जांचे। शुक्रवार शाम 3.30 बजे तक 4,11,251 लोगों का टीकाकरण हुआ।

प्रदेश सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को हर समय तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दैनिक जांचों की संख्या बढ़ाएगी।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में 400 से ज्यादा संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो