scriptकोविड के आधे से ज्यादा नए मरीज बेंगलूरु से | Karnataka : more than half new covid cases from Bengaluru | Patrika News
बैंगलोर

कोविड के आधे से ज्यादा नए मरीज बेंगलूरु से

– कर्नाटक : 24 घंटे में 378 पॉजिटिव, 464 डिस्चार्ज, 11 मौतें

बैंगलोरOct 23, 2021 / 11:07 am

Nikhil Kumar

13 new corona positives found in the Rajasthan

13 new corona positives found in the Rajasthan

बेंगलूरु. कोविड के नए मरीजों में से आधे से ज्यादा मरीज बेंगलूरु शहर में मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड के 378 नए मामले सामने आए और इनमें से 195 मामले बेंगलूरु शहर से हैं। इसके साथ ही बेंगलूरु में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12,50,320 पहुंच गया। हालांकि , इनमें से 12,27,388 यानी 98.16 फीसदी लोग उबर चुके हैं। शहर में कोविड के 6,695 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कोविड से कुल 16,236 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से सात मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। शहर में मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।

प्रदेश में संक्रमित कुल 29,85,227 लोगों में से 29,38,312 लोग वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। कुल 8,891 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में कोविड से 37,995 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 11 मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। रिकवरी दर 98.42 फीसदी जबकि मृत्यु दर 1.27 फीसदी है। प्रदेश में शुक्रवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 0.36 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.91 फीसदी रही।

दक्षिण कन्नड़ जिले में 24, मैसूरु जिले में 23, तुमकूरु जिले में 23, शिवमोग्गा जिले में 15 और उडुपी जिले में 14 नाए मामले सामने आए हैं। नौ जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में गत 24 घंटे में 27,225 रैपिड एंटीजन और 75,896 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,03, 121 नए सैंपल जांचे। प्रदेश मेें शुक्रवार शाम 3.30 बजे तक 6,34,202 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

Home / Bangalore / कोविड के आधे से ज्यादा नए मरीज बेंगलूरु से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो