scriptकर्नाटक: अलकायदा के वीडियो की जांच में जुटी पुलिस | Karnataka: Police engaged in investigation of Al Qaeda video | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक: अलकायदा के वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

गृहमंत्री ने कहा, हिजाब विवाद में ‘अदृश्य हाथ’ साबित

बैंगलोरApr 06, 2022 / 06:24 pm

Santosh kumar Pandey

araga.jpg
बेंगलूरु. कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस वैश्विक आतंकवादी संगठन अल-कायदा के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी के एक नए वीडियो की जांच कर रही है। वीडियो में जवाहिरी ने हिजाब का समर्थन करते हुए भारतीय मुसलमानों को इसके समर्थन में आवाज उठाने के लिए उकसाया है। वीडियो में जवाहिरी ने मांड्या स्थित कॉलेज की छात्रा मुस्कान की तारीफ की है जिसने कुछ लडक़ों की ओर से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाए जाने के विरोध में ‘अल्लाह-हू-अकबर’ का नारा लगाया था।
ज्ञानेन्द्र ने कहा कि इस वीडियो से वह साबित हो गया जो हम शुरू से ही कह रहे थे। उच्च न्यायालय ने अपने हिजाब फैसले में क्या कहा है कि इसमें ‘अदृश्य हाथ’ शामिल हैं।
अदालत ने कहा था कि बच्चों का इस तरह से व्यवहार करना कोई सामान्य बात नहीं है। गृहमंत्री ने कहा कि गृह विभाग और पुलिस इसकी जांच कर रही है कि यह कहां से आया, कहां जा रहा है और इसका क्या लिंक है।
बता दें कि कर्नाटक में पिछले दिनों भारी विवाद का विषय बने छात्राओं के हिजाब विवाद में अब आतंकी संगठन अल कायदा कूद पड़ा है। संगठन के सरगना अयमान अल जवाहिरी ने जहर उगलते हुए भारतीय मुसलमानों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उकसाया है। एक वीडियो संदेश में उसने हिजाब बैन को उत्पीडऩ बताते हुए जहां छात्रा मुस्कान खान की तारीफ की है वहीं भारतीय मुस्लिमों को इसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उकसाया है। जवाहिरी ने मुस्कान की तारीफ में कविता भी पढ़ी है।
ओसामा बिन लादेन के बाद अल कायदा का सरगना बनने वाले जवाहिरी ने कर्नाटक की कॉलेज स्टूडेंट मुस्कान खान की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मुस्कान ने उसका दिल जीत लिया।

Home / Bangalore / कर्नाटक: अलकायदा के वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो