scriptकर्नाटक : 24 घंटे में 2162 पॉजिटिव, 2879 डिस्चार्ज, 48 मौतें | karnataka registered 2162 new covid cases in 24 hours | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक : 24 घंटे में 2162 पॉजिटिव, 2879 डिस्चार्ज, 48 मौतें

अब तक संक्रमित 28,69,320 लोगों में से 27,96,377 लोग संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं

बैंगलोरJul 11, 2021 / 02:29 pm

Nikhil Kumar

delta symptoms

delta symptoms

बेंगलूरु. राज्य में बीते 24 घंटे में कोविड के 2,162 नए मरीज मिले जबकि स्वस्थ हुए 2,879 लोगों को छुट्टी मिली। अब तक संक्रमित 28,69,320 लोगों में से 27,96,377 लोग संक्रमण से उबरने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी दर 97.45 फीसदी है। राज्य में अब कोविड के 37,141 उपचाराधीन मरीज हैं। कुल 35,779 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से 48 मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई। शनिवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.48 फीसदी और केस फेटालिटी दर (सीएफआर) 2.22 फीसदी रही जबकि मृत्यु दर 1.24 फीसदी रही।

बेंगलूरु में 452 नए संंक्रमित
2,162 नए मरीजों में से 452 मरीज बेंगलूरु शहरी जिले में मिले हैं। अभी तक संक्रमित कुल 12,18,945 लोगों में से 11,89,979 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 13,237 मरीजों का उपचार जारी है। कोविड से अब तक 15,728 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से पांच मौतों की पुष्टि शनिवार को हुई। बेंगलूरु शहर में रिकवरी दर 97.62 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी है।

8 जिलों में 10 से कम नए मामले
बागलकोट जिले में 1, बल्लारी में 27, बेलगावी में 101, बेंगलूरु ग्रामीण में 12, बीदर में 4, चामराजनगर में 37, चिकबल्लापुर में 22, चिकमगलूरु में 109, चित्रदुर्ग में 34, दक्षिण कन्नड़ में 218, दावणगेरे में 36, धारवाड़ में 25, गदग में 9, हासन में 178, हावेरी में 9, कलबुर्गी में 9, कोडुगू में 108, कोलार में 73, कोप्पल में 10, मंड्या में 63, मैसूरु में 211, रायचूर में 2, रामनगर में 23, शिवमोग्गा में 110, तुमकूरु में 98, उडुपी में 113, उत्तर कन्नड़ में 56, विजयपुर में 1 और यादगीर जिले में 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई।

1.45 लाख से ज्यादा नमूने जांचे
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 32,099 रैपिड एंटीजन और 1,13,567 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,45,666 नए नमूने जांचे।

1.94 लाख से ज्यादा खुराक
राज्य में शनिवार शाम 3.30 बजे तक 1,94,340 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही टीका लगाने वाले लोगों की कुल संख्या 2,54,76,197 पहुंच गई है।

Home / Bangalore / कर्नाटक : 24 घंटे में 2162 पॉजिटिव, 2879 डिस्चार्ज, 48 मौतें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो