scriptकोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7883 नए मामले, 7034 हुए डिस्चार्ज | Karnataka reports 7883 fresh COVID cases, 113 deaths, 7034 discharge | Patrika News
बैंगलोर

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7883 नए मामले, 7034 हुए डिस्चार्ज

बेंगलूरु शहर में कुल मरीजों की संख्या 79,840 पहुंच गई है। इनमें से 33,489 मरीजों का उपचार जारी है जबकि 45,034 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

बैंगलोरAug 12, 2020 / 09:16 pm

Nikhil Kumar

कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7883 नए मामले, 7034 हुए डिस्चार्ज

कोरोनावायरस का पंजाब में प्रकोप, अब तक 706 की मौत

– 113 ने हारी जिंदगी की जंग

बेंगलूरु.

कर्नाटक में बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 7,883 नए मामले (Karnataka reports 7883 fresh COVID cases, 113 deaths, 7034 discharge) सामने आए हैं। इनमें से 2,802 मरीज अकेले बेंगलूरु शहर में मिले हैं जबकि 113 मरीजों के मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की तादाद 1,96,494 पहुंच गई है। इनमें से 1,12,633 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं और 80,343 मरीजों का उपचार जारी है। बुधवार को 7,034 मरीजों को एक साथ अस्पताल से छुट्टी मिली। प्रदेश में अब तक कोरोना से 3,510 मरीजों की मौत हुई है। 701 मरीज आइसीयू में उपचाराधीन हैं।

बुधवार को कुल 27,250 आरटी-पीसीआर और 26,076 रैपीड एंटीजन टेस्ट किए गए। एक दिन में 53,326 मरीजों की जांच हुई। अब तक कुल 18,26,317 सैंपलों की जांच की गई है। 1,56,817 प्राइमरी और 1,32,538 सेकेंडरी कॉन्टैक्ट्स निरानी में हैं।

बेंगलूरु शहर में कुल मरीजों की संख्या 79,840 पहुंच गई है। इनमें से 33,489 मरीजों का उपचार जारी है जबकि 45,034 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 2,360 मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। कोरोना से कुल 1,316 मरीजों की मौत हुई हैं। इनमें से 23 मौतों की पुष्टि बुधवार को हुई।

बल्लारी जिले में 365 नए मरीजों की पुष्टि हुई। 11,995 संक्रमितों में से 6,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 5,634 एक्टिव मामले हैं। 130 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

मैसूरु जिले में भी 544 नए लोग संक्रमण की जद में आ गए। कुल 8,467 मरीजों में से 3,424 मरीजों का उपचार जारी है और 4,781 मरीज ठीक हुए हैं। 262 मरीजों की मौत हुई है।

बेलगावी जिले में अब तक 6,336 लोग संक्रमित हुए हैं। 314 मरीजों की पुष्टि बुधवार को हुई। 3,484 मरीजों का उपचार जारी है। 107 मरीजों की मौत हुई है।

धारवाड़ जिले में भी मृतकों का आंकड़ा 208 पहुंच गया है। बुधवार को 269 नए मरीज मिले। कुल 6,671 मरीजों में से 2,277 मरीजों का उपचार जारी है। 208 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

उडुपी जिले में 263 नए मरीज मिलने से कुल संक्रमितों की संख्या 6,772 पहुंच गई। इनमें से 3,848 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 2,855 मरीजों का उपचार जारी है। 69 मरीजों की मौत हुई है।

हासन जिले में 258 नए संक्रमितों की पहचान होने से कुल मरीजों का आंकड़ा 4,006 पहुंच गया है। इनमें से 2,288 मरीजों का उपचार जारी है जबकि 113 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है।

दावणगेरे जिले में 239 मरीजों के मिलने से संक्रमितों की संख्या 4,077 पहुंच गई है। इनमें से 110 मरीजों को बचाया नहीं जा सका है। 1,320 मरीज उपचाराधीन हैं।

अन्य जिलों का हाल

दक्षिण कन्नड़ जिले में 229, कोप्पल जिले में 202, रायचुर जिले में 191, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 182, बागलकोट जिले में 170, गदग जिले में 148, कलबुर्गी जिले में 144, हावेरी जिले में 132, विजयपुर, मंड्या और तुमकूरु जिले में 121-121, चिकमगलूरु जिले में 112, यादगीर जिले में 107, बीदर जिले में 91, उत्तर कन्नड़ जिले में 84, चिकबलापुर जिले में 81, शिवमोग्गा जिले में 69, चामराजनगर जिले में 68, रामनगर जिले में 63, चित्रदुर्ग जिले में 61, कोलार जिले में 33 सहित कोडुगू जिले में 29 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

Home / Bangalore / कोरोना : कर्नाटक में 24 घंटे में रिकॉर्ड 7883 नए मामले, 7034 हुए डिस्चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो