scriptखागा ने घर-घर जाकर बांटी राशन सामग्री | Khaga distributed ration materials from door to door | Patrika News
बैंगलोर

खागा ने घर-घर जाकर बांटी राशन सामग्री

कोविड-19 में भरपूर सहयोग कर रहे प्रवासी

बैंगलोरApr 05, 2020 / 02:54 pm

Yogesh Sharma

खागा ने घर-घर जाकर बांटी राशन सामग्री

खागा ने घर-घर जाकर बांटी राशन सामग्री

बेंगलूरु. समूचा देश कोरोना महामारी के चलते विषम परिस्थितियों का सामना कर रहा हैं। इस विषम परिस्थिति में भी एक भी व्यक्ति खाद्य सामग्री, तैयार भोजन या किसी भी दवाई से वंचित ना रहे इसके लिए सरकारें और संगठन कार्यरत हैं। कोई राशन वितरित कर रहा है, कोई खाद्य सामग्री और कई अन्य वस्तु। समाज का आपका अपना संगठन कर्नाटक होजरी एवं गारमेंट एसोसिएशन (खागा) भी हर संभव राहत उस जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है । खागा के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने कहा कि सदस्यों के सहयोग से हर प्राकृतिक आपदा में खागा ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है। सरकारी नियमों का अक्षरश: पालन करते हुए खागा ने आज एक छोटे समूह में बीएनएमआईटी कॉलेज प्रांगण में सांसद पी.सी.मोहन और क्षेत्रीय पार्षद उमेश, तथा लोकसेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष वेंकटस्वामी के साथ खागा के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदमल बुच्चा के संयोजन में शुरुआत में 300 से अधिक राशन किट वितरित किए।
पूर्व अध्यक्ष सज्जन राज मेहता ने बताया कि बंशनकरी क्षेत्र के घर-घर जाकर जरूरतमंदो को सदुपयोगी राशन किट वितरित करने में मंत्री प्रकाश भोजाणी, उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राजपुरोहित, नरपतसिंह राजपुरोहित, सहमंत्री वरदीचंद देवड़ा, सिद्धार्थ जैन, पूर्व अध्यक्ष सज्जनराज मेहता, गौतम पोरवाल, मनोजकुमार गर्ग और राजेन्द्र कटारिया का विशेष सहयोग रहा।

Home / Bangalore / खागा ने घर-घर जाकर बांटी राशन सामग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो