scriptबिहार में निर्माणाधीन है दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर | kishor kunal ka abhinandan | Patrika News
बैंगलोर

बिहार में निर्माणाधीन है दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

आचार्य किशोर कुणाल का अभिनंदन

बैंगलोरSep 10, 2018 / 01:23 am

Rajendra Vyas

abhinandan

बिहार में निर्माणाधीन है दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

बेंगलूरु. बिहार कैडर के सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल का शनिवार को आरटीनगर स्थित बिहार भवन में राजेन्द्र बाबू मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अभिनंदन किया गया। पटना के प्रसिद्ध महावीर मन्दिर न्यास के सचिव किशोर कुणाल ने कहा कि बिहार और कर्नाटक के बीच सदियों का प्रगाढ संबंध रहा है। दोनों राज्य एक दूसरे से सांस्कृतिक सेतु से जुड़े हैं और मौजूदा समय में बेंगलूरु का यह बिहार भवन उस सांस्कृतिक संबंध का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने बताया कि पटना के महावीर मंदिर में लड्डू प्रसाद बनाने के लिए घी की आपूर्ति कर्नाटक से होती है। उन्होंने बताया कि बिहार महावीर मंदिर ट्रस्ट (बीएमएमटी) बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में विश्व के सबसे बड़े राम मंदिर निर्माण करा रहा है। कंबोडिया में निर्मित 12वीं सदी के अंगकोर वाट मंदिर की तर्ज पर पूर्वी चम्पारण में उस मंदिर का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह मंदिर पूरी दुनिया में फैले हिन्दू श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र बनेगा। कार्यक्रम में कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आइएएस राकेश सिंह सहित बिहार विधान परिषद सदस्य के.के. सिंह अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सी.के. करुण ने स्वागत किया। इस अवसर पर सिद्धार्थ सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष उदय सिंह, सचिव अरुण झा, रामकिंकर सिंह, राजेश्वर सिंह, बिजय शंकर सिंह, देवेश चौबे, बिनय कुमार आदि उपस्थित थे।
क्षमापना पर्युषण पर्व का प्राण
बेंगलूरु. सिद्धाचल स्थूलभद्र धाम में आचार्य चंद्रयश सूरीश्वर ने कहा कि पर्युषण पर्व का प्राण क्षमापना है। उन्होंने कहा कि संवत्सरी से पहले सारे जीवों से क्षमापना करनी है। परंतु, वर्तमान में तो व्यक्ति जिसके साथ कुछ हुआ ही नहीं उसके साथ क्षमापना करेगा। वास्तविक आराधना तभी होगी जिसके साथ हमारा मनमुटाव है, मन में वैर है उसे व्यक्ति से क्षमापना करनी है। जब तक मन में किसी व्यक्ति के प्रति वैर की गांठ है, किसी के प्रति मन में द्वेष है तब तक हामरा मोक्ष नहीं होगा।

Home / Bangalore / बिहार में निर्माणाधीन है दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो