scriptविनिर्माण क्षेत्र में चीन से मुकाबले की तैयारी में कर्नाटक | ktk cabinet approved compete to china programme | Patrika News
बैंगलोर

विनिर्माण क्षेत्र में चीन से मुकाबले की तैयारी में कर्नाटक

कुल 9 क्लस्टरों की स्थापना और इसके लिए विजन ग्रुप का गठन, कुल 5000 करोड़ रुपए की लागत में से राज्य सरकार अगले चार सालों में 2 हजार करोड करोड़ रुपए की शेयर पूंजी लगाएगी शेेष 3 हजार करोड़ का निवेश निजी कंपिनयां करेगी

बैंगलोरSep 07, 2018 / 09:34 pm

Surendra Rajpurohit

HDK

एयरो इंडिया विवाद: मोदी करें हस्तक्षेप, सीएम ने लिखा पीएम को पत्र

बेंगलूरु. चीन देश के साथ सकारात्मक प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम को मंत्रिमंडल की स्वीकृति। संबंधित क्षेत्रों के संसाधनों व कुशल कार्मिकों के आधार पर योजना को लागू किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत राज्य के कलबुर्गी, हासन, चित्रदुर्गा, कोप्पल, मैसूरु, बल्लारी, कोप्पल, चिकबल्लापुर, बीदर व तुमकूरु जिलों में कुल 9 क्लस्टरों की स्थापना और इसके लिए विजन ग्रुप का गठन, कुल 5000 करोड़ रुपए की लागत में से राज्य सरकार अगले चार सालों में 2 हजार करोड करोड़ रुपए की शेयर पूंजी लगाएगी शेेष 3 हजार करोड़ का निवेश निजी कंपिनयां करेगी। कुमारस्वामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।

Home / Bangalore / विनिर्माण क्षेत्र में चीन से मुकाबले की तैयारी में कर्नाटक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो