scriptशराब बिक्री से सरकार के खजाने में आई मोटी रकम | Liquor sales provide much needed relief to cash-starved govt | Patrika News
बैंगलोर

शराब बिक्री से सरकार के खजाने में आई मोटी रकम

आर्थिक चुनौतियों में घिरी सरकार को राहत

बैंगलोरJun 01, 2020 / 11:55 pm

Sanjay Kumar Kareer

cm-with-gst-officers
बेंगलूरु. आर्थिक मोर्चे पर कठिन चुनौतियों का सामना कर रहे राज्य में लॉकडाउन के दौरान ही शराब बिक्री की अनुमति देना काफी राहत भरा कदम साबित हुआ है। पिछले 5 मई से 31 मई के दौरान राज्य में 2146.48 करोड़ रुपए की शराब बिक्री हुई है। इससे राज्य सरकार को आबकारी राजस्व के तौर पर 1387.20 करोड़ रुपए की आय हुई है।
सरकार के खाते में यह राशि तब आई है जब केंद्रीय करों में कटौती और कोविड-19 लॉकडाउन के साथ आई आर्थिक अनिश्चितता के कारण नगदी संकट गहरा गया है। फंड की कमी के कारण ही बीएस येडियूरप्पा की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ शराब पर शुल्क में 17 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था।
आबकारी विभाग से राज्य सरकार ने इस साल 22 हजार 700 करोड़ रुपए राजस्व का लक्ष्य तय किया। अप्रेल माब में लॉकडाउन के कारण उसे इसमें नुकसान उठाना पड़ा लेकिन, करों में बढ़ोतरी से 2 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त आमदनी का अनुमान है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो