scriptमेंगलूरु स्टेशन का होगा पुर्नविकास | 18.98 करोड़ रुपए होंगे खर्च | Patrika News
बैंगलोर

मेंगलूरु स्टेशन का होगा पुर्नविकास

दक्षिण रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 18.98 करोड़ रुपए की लागत से मेंगलूरु जंक्शन का कायाकल्प करवा रही है।

बैंगलोरJun 09, 2024 / 05:43 pm

Yogesh Sharma

18.98 करोड़ रुपए होंगे खर्च
यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है मकसद

बेंगलूरु. दक्षिण रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत 18.98 करोड़ रुपए की लागत से मेंगलूरु जंक्शन का कायाकल्प करवा रही है। इसके तहत आधुनिक सुविधाओं और पारंपरिक आकर्षण के साथ बेहतर यात्री अनुभव प्रदान करने के लिए प्रमुख उन्नयन कार्य प्रगति पर है। कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ के प्राचीन तट पर बसा मेंगलूरु वाणिज्य, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और उद्यमिता के लिए जाना जाता है। मेंगलूरु जंक्शन से प्रतिदिन 35 ट्रेनों के आवागमन होता है और प्रतिदिन 6700 से अधिक यात्री सफर करते हैं। यह रेलवे स्टेशन दक्षिण में केरल, उत्तर में महाराष्ट्र,गोवा और मेंगलूरु समुद्री बंदरगाह तथा पूर्व में बेंगलूरु-चेन्नई जैसे विभिन्न शहरों को जोड़ता है। पुर्नविकास में निर्बाध यातायात के लिए सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सुधार, 6870.20 वर्ग मीटर सर्कुलेटिंग क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, एक नए प्रवेश द्वार का निर्माण, 176 वर्ग मीटर का वातानुकूलित प्रतीक्षालयदिव्यांगजनों के लिए शौचालय, 1632.70 वर्ग मीटर पार्किंग क्षेत्र, फुट ओवर ब्रिज का आदि का निर्माण शामिल है।

Hindi News/ Bangalore / मेंगलूरु स्टेशन का होगा पुर्नविकास

ट्रेंडिंग वीडियो