scriptलाइन दोहरी करण के चलते कई ट्रेनें रद्द | Many trains canceled due to dual line | Patrika News
बैंगलोर

लाइन दोहरी करण के चलते कई ट्रेनें रद्द

चिक्कजाजूरु-सासलू-मायाकोंडा-कोडगानूर-टोलाहुनसे स्टेशनों के बीच ट्रैक को दोहरा करने के लिए गैर इंटरलॉक कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है।

बैंगलोरNov 26, 2018 / 05:41 am

शंकर शर्मा

लाइन दोहरी करण के चलते कई ट्रेनें रद्द

लाइन दोहरी करण के चलते कई ट्रेनें रद्द

बेंगलूरु. चिक्कजाजूरु-सासलू-मायाकोंडा-कोडगानूर-टोलाहुनसे स्टेशनों के बीच ट्रैक को दोहरा करने के लिए गैर इंटरलॉक कार्य के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ को आंशिक रद्द किया गया है तो कुछ का मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 56 518 /56 517 हरिहर-चित्रदुर्गा-हरिहर पैसेंजर को 28 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक 13 दिनों के लिए रद्द किया गया है।

ट्रेन संख्या 56 519/56 520 चिक्कजाजूर-चित्रदुर्ग-चिक्कजाजुर पैसेंजर को 30 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक 11 दिनों के लिए रद्द किया जाएगा। ट्रेन सख्या 56 913 केएसआर बेंगलूरु-हुब्बल्ली 5६917 केएसआर बेंगलूरु-शिवमोग्गा टाउन पैसेंजर, ट्रेन संख्या 56 914 हुब्बल्ली-केएसआर बेंगलूरु / 56 918 शिवमोग्गा टाउन-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर, ट्रेन संख्या 56 911 केएसआर बेंगलूरु-हुब्बल्ली / 56 909 केएसआर बेंगलूरु- होसपेट पैसेंजर, ट्रेन संख्या 56 912 हुब्बल्ली- केएसआर बेंगलूरु / 56 910 होसपेट-केएसआर बेंगलूरु पैसेंजर 28 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक 13 दिनों के लिए रद्द किया जाएगा।

इन ट्रेनों को किया आंशिक रद्द
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 57451/57452 चिक्कजाजूर-गुंटकल-चिक्कजाजूर पैंसेंजर को अमृतपुरा और चिक्कजाजूर के बीच 30 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक 05 दिनों के लिए आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 56 915/56 916 चिक्कजाजूर-हुब्बल्ली-चिक्कजाजूर पैसेंजर को 28 नवम्बर से 13दिसम्बर तक चिक्कजाजूर और हरिहर के बीच 13 दिनों के लिए आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 16 577 यशवंतपुर-हरिहर एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 16 578 हरिहर-यशवंपुर एक्सप्रेस को 06 दिसम्बर तक चिक्जाजूर और हरिहर के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया जाएगा। ट्रेन संख्या 56 273 अर्सिकेरे-हुब्बल्ली पैसेंजर को अर्सिकेरे और दावणगेरे के बीच ६ दिसम्बर तक रद्द किया जाएगा।

 

इंदिरा कैंटीन की संख्या बढ़ेगी : कृष्ण बैरौगौड़ा
बेंगलूरु. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री कृष्णा बैरेगौड़ा ने कहा कि बेंगलूरु ग्रामीण जिले में और इंदिरा कैंटीन आरंभ की जाएंगी। उन्होंने नेलमंगल के सुभाष नगर में इंदिरा कैंंटीन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों को बताया कि ग्रामीण जिले की चार तहसीलों नेलमंगल, देवनहल्ली, होसकोटे और दोड्डाबल्लापुर में इंंदिरा कंैंटीन खोलने की कई दिनों से मांग हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी को जगह ढूंढने के निर्देश दिए हैं।

शहरों के बीच इंदिरा कैंटीन खोलने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा। उन्होने कहा कि इंदिरा कैंटीन योजना को बदनाम करने का षड्यंत्र जारी है। इससे गठबंधन सरकार को बदनाम करने का प्रयास भी किया जा रहा है।


इसलिए इंदिरा कैंटीन और रसोई घरो में सीसीटीवी लगवाए गए हैं। शीघ्र ही इंदिरा कैंटीनों में चाय, काफी और अन्य व्यन्जन उपलब्ध होंगे। देवनहल्ली, होसकोटे और दोड्डबल्लापुर में कैंटीन का निर्माण कार्य जारी है। इस अवसर पर विधायक श्रीनिवास मूर्ति, तालुक पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और कई सदल्य उपस्थित थे।

Home / Bangalore / लाइन दोहरी करण के चलते कई ट्रेनें रद्द

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो