scriptबेंगलूरु में पटरी पर लौटी मेट्रो, बसों ने पकड़ी रफ्तार लेकिन यात्री कम ही रहे | Metro back on track in Bangalore, buses picked up speed | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु में पटरी पर लौटी मेट्रो, बसों ने पकड़ी रफ्तार लेकिन यात्री कम ही रहे

बाजारों में दिखी रौनक

बैंगलोरJun 21, 2021 / 03:57 pm

Santosh kumar Pandey

,,metro

,,,,

बेंगलूरु. शहर में सोमवार को जनजीवन पटरी पर लौटा। बाजार खुले, होटलों में लोग दिखाई दिए और सडक़ों पर वाहनों की चिल्ल-पों भी सुनाई देती रही।

शहर में आवागमन को रफ्तार देने वाली नम्मा मेट्रो पटरी पर लौटी व बीएमटीसी की बसें सडक़ों पर रफ्तार भरती दिखाई दीं। हालांकि सोमवार को सार्वजनिक परिवहन सेवा में यात्रियों की संख्या कम ही रही।
metro1.jpg
नम्मा मेट्रो (Namma Metro)की पर्पल और ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवाओं ने एक साथ सुबह 7 बजे से गति पकड़ी लेकिन दोनों में11 बजे तक 17,988 यात्री ही रहे। शनिवार और रविवार को कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
अंतर जिला बसों का संचालन करने वाले केम्पेगौड़ा बस स्टेशन (Kempegowda Bus Station ) और मैसूर रोड बस स्टेशन से दोपहर 2 बजे तक 400 बसों का परिचालन हुआ।

majestic_bus_stand_08.jpg
वहीं, बीएमटीसी (BMTC ) द्वारा जारी आंकड़ों में कहा गया है कि दोपहर एक बजे तक 1815 बीएमटीसी बसें यात्रियों के साथ विभिन्न डिपो से रवाना हो चुकी हैं।
शहर के बनशंकरी, जेपीनगर, राजाजीनगर, बसवेश्वरनगर, शिवाजीनगर, विल्सन गार्डन, हनुमंतनगर, गांधीबाजार सहित अनेक इलाकों में सूने पड़े बस अड्डों पर रौनक दिखाई दी। लोग बसों का इंतजार करते और बस आने पर खुश दिखाई दिए। हालांकि यात्रियों की संख्या कम ही रही।

Home / Bangalore / बेंगलूरु में पटरी पर लौटी मेट्रो, बसों ने पकड़ी रफ्तार लेकिन यात्री कम ही रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो